राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स (ज्वेलरी का शोरूम) में करोड़ों की लूट को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्यों को दून पुलिस ने बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है। दून पुलिस को वैशाली में दबिश के दौरान अपराधियों के बारे कई सबूत मिले है। वैशाली से ही गैंग के सदस्यों को हथियार, धन, वाहनों की जानकारी, सिमकार्ड, मोबाइल, कपड़े सभी सामान उपलब्ध कराए गए। दून पुलिस की अलग-अलग टीमें बिहार और मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार को दून पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई, कि हाईप्रोफाइल डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य विशाल और अमित वैशाली (बिहार) में छिपे हुए है। इनमें से अमित ने लूट में शामिल बदमाशों को फंडिंग की थी, दूसरे आरोपी विशाल कुमार ने बदमाशों को कपड़े, गाड़िया, कैप, मोबाइल, वर्चुअल फोन उपलब्ध कराए थे। बदमाशों को ट्रांजिट डिमांड पर देहरादून लाया जाएगा।
वही गैंग के दो अन्य सदस्यों की डकैती में अहम भूमिका सामने आई है जो फिलहाल फरार चल रहे है, पुलिस ने दोनों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित किया है। जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी भी प्राप्त हुई, कि बदमाश डकैती के लिए चोरी अथवा फर्जी आईडी पर ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर वाहन खरीदते है और उन गाड़ियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। देहरादून में हुई डकैती में बदमाशों ने चोरी के वाहनों का इस्तेमाल किया था, जबकि लातूर और कटनी में ओएलएक्स के माध्यम से फर्जी आईडी पर वाहन खरीदे थे।
बता दें, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति की देहरादून में उपस्थिति के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वीवीआईपी मूवमेंट की कड़ी सुरक्षा के बीच बदमाश शोरूम से लगभग 14 करोड़ की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। घटना के दिन से ही दून पुलिस की कई टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।