देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र में बीते रविवार को मिली युवती के शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए क्लेमेनटाउन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। मूलरूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली युवती सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। युवती की उम्र 25 से 28 बताई जा रही है।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, ” 24 घंटे के अन्दर DIG/SSP देहरादून के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने किया महिला के (ब्लाइंड मर्डर) का खुलासा किया, प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिये जाने के दबाब के चलते रची थी अभियुक्त ने हत्या की साजिश।”
24 घंटे के अन्दर DIG/SSP देहरादून के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने किया महिला के (ब्लाइंड मर्डर) का खुलासा,
प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिये जाने के दबाब के चलते रची थी अभियुक्त ने हत्या की साजिश ।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/8Z7nADsyOh
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 11, 2023
पुलिस के अनुसार, बीते रविवार (10 सितंबर 2023) को रायपुर क्षेत्र में एक युवती का शव रायपुर थाना क्षेत्र के थानो मार्ग से सिरवालगढ़ जाने वाले मार्ग के किनारे नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। युवती के हत्यारोपी की तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आधार पर आरोपित को खोज निकला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और वह इसके लिए उसके पीछे-पीछे देहरादून भी पहुंच गई थी। दरअसल लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय पिछले वर्ष सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में तैनात थे। इस दौरान यहां बार डांसर श्रेया निवासी नेपाल के साथ उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों के बीच संबंध बन गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। कर्नल की जब पोस्टिंग देहरादून जिले में हुई, तो वह श्रेया को भी अपने साथ देहरादून ले आया। आरोपित ने पहले युवती को होटल में रखा और फिर फ्लैट किराए पर दिलाया। इस फ्लैट पर उपाध्याय का आना- जाना लगा रहता था। इस बात की भनक जब कर्नल की पत्नी को लगी, तो उसने युवती को वापस सिलीगुडी भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, युवती बार-बार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय से पत्नी का हक मांगने के साथ ही कुछ दिनों से कर्नल पर शादी का दबाव भी बना रही थी। इससे परेशान होकर आरोपित ने 9 सितंबर की रात युवती को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। योजना के मुताबिक, आरोपित ने पहले राजपुर स्थित एक क्लब में युवती को शराब पिलाई और फिर उसे रायपुर रोड पर लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गया।
अत्यधिक शराब के नशे में चूर युवती शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगी। इसी बीच मौका पाकर आरोपित ने युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने टॉयलेट क्लीनर से युवती का चेहरा जलाने का भी प्रयास किया, और शव को सड़क किनारे नाले में फेंक कर हथौड़ा थानो रोड पर सड़क के किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर कार क्लेमनटाउन स्टोर में छुपा दी।