सड़कों पर होने वाले अपराधों के खिलाफ दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने दो दिन पहले क्षेत्र में युवती से हुई मोबाइल लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और स्कूटी भी बरामद की गई है। बता दें, 29 दिसंबर को एक युवती ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी, कि वह माता मंदिर रोड पर जा रही थी, कि तभी पीछे से स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीना और मौके से फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया, कि अजबपुर निवासी युवती ने तहरीर दी थी, कि वह शाम करीब छह बजे माता मंदिर रोड पर फोन पर बात करते हुए जा रही थी, कि तभी पीछे से दो स्कूटी सवार आए और उसका मोबाइल लूटकर भाग गए। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया।
शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर दून यूनिवर्सिटी रोड से नई बस्ती के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्धों को रोका गया। आरोपियों की पहचान रोशन थापा उर्फ रॉनी निवासी दीपनगर अजबपुर कला और विशाल चौधरी निवासी आदर्श कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपितों की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया, कि यह फोन उन्होंने माता मंदिर रोड पर एक युवती से लूटा था।
👮- स्ट्रीट क्राइम के विरूद्ध एसएसपी देहरादून की जीरो टालरेंस नीति ला रही है रंग, #मोबाईल_लूट की घटना का #24_घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा
लूटे गये मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी के साथ 02 अभियुक्तों को #नेहरू_कालोनी_पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
#Crime pic.twitter.com/oKkLXx4JyC
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 31, 2023
मौके पर पुलिस ने जब स्कूटी के दस्तावेज मांगे, तो आरोपी इधर-उधर की बाते करने लगे। इसके बाद आरोपियों से स्कूटी के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो, उन्होंने जुर्म कबूलते हुए बताया, कि स्कूटी भी उन्होंने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।