संदिग्ध परिस्थितियों में दूधली रोड पर जंगल के अंदर मिली युवक की लाश की गुत्थी को दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पत्थरों से वार कर युवक को मौत के घाट उतारने के आरोप में पुलिस ने उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक पेशे से कारपेंटर था और दूधली का ही रहने वाला था।
देहरादून पुलिस ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी,”संदिग्ध परिस्थितियों में दूधली के जंगल से युवक का शव मिलने की गुत्थी दून पुलिस ने सुलझाई 24 घंटे के अन्दर”
👮संदिग्ध परिस्थितियों में दूधली के जंगल से युवक का शव मिलने की गुत्थी दून पुलिस ने सुलझाई, 24 घंटे के अन्दर युवक की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार🔗मृतक का चचेरा भाई ही निकला हत्यारा, पत्थरों से वार कर की थी युवक की निर्मम हत्या
दिनांक 22-1-24 को जंगल में शव की मिली थी सूचना pic.twitter.com/G48H8Hdh8y— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) January 23, 2024
पुलिस के अनुसार, सोमवार (22 जनवरी 2024) को थाना क्लेमेनटाउन को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई की, कि दूधली चौकी से करीब 150 मीटर जंगल के अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था, जिसे उसका चचेरा भाई मुकेश घर ले गया है। मृतक के विषय में जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी दूधली के रूप में हुई।
सूचना पर थाना प्रभारी दीपक धारीवाल पुलिसकर्मियों के साथ मृतक के घर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक के चेहरे और सिर पर आई चोटों को देखकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने किसी जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई, लेकिन मृतक की चोटों से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी और पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका व्यक्त की थी।
मृतक के चचेरे भाई मुकेश कुमार के बयानों पर संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस ने थोड़ा सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने चचेरे भाई की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया पत्थर और घटनास्थल से कुछ दूर खून लगे लोअर और चप्पलों को बरामद किया।
बता दें, दूधली निवासी 33 वर्षीय अमित के माता-पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो गई है और वह ससुराल में रहती है। युवक घर में अकेला रहता था। रविवार शाम अमित कहीं चला गया और रात को घर वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह किसी ने मृतक के भाई को सूचना दी थी, कि अमित की लाश जंगल में पड़ी हुई है। इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने मामले की सूचना क्लेमेनटाउन थाना पुलिस को दी।