मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने बीते सोमवार (6 फरवरी 2023) को सचिवालय में देहरादून में यातायात दबाव को कम करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा, कि देहरादून के नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी। ड्रोन की रिकॉर्डिंग के आधार पर इन वाहनों का चालान भी किया जायेगा।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने देहरादून में बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए गठित अर्बन मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट ऑथरिटी (यूएमटीए) को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए है। बैठक दौरान उन्होंने कहा, कि जिस स्थान में भी साइकिल ट्रैक, अंडरपास व अर्बन रोपवे की जरुरत हो, वहां इसकी संभावनाओं को तलाशा जाये।
उन्होंने कहा, जहां यातायात का अधिक दबाव है, वहां सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन का इस्तेमाल कर गलत तरह से पार्किंग किये गए वाहनों का चालान किया जाये। इसके साथ ही शहर में स्कूली बसों से लगने वाले जाम को काम करने के लिए स्कूलो से सुझाव भी लिए जाये। उन्होंने कहा, कि जो बड़े मॉल और संस्थान अपनी पार्किंग का प्रयोग नहीं कर रहे है अथवा उनका अन्य कार्यो के लिए उपयोग कर रहे है, उन्हें जल्द ही नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए।
मुख्य सचिव ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक यातायात प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा, कि सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके साथ ही इनके संचालन के समय को भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य नगर अधिकारी मनुज गोयल व एसपी यातायात प्रह्लाद कोंडे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।