दून पुलिस ने तीन नशा तस्करों को प्रतिबंधित कैप्सूल और नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 800 कैप्सूल और गोलियां बरामद हुई हैं। साथ ही आरोपियों की कार से 95 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत बॉर्डर चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते शुक्रवार को पुलिस आशारोड़ी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को रुकने का संकेत किया गया। इस पर वाहन चालक ने कार को रोककर पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया।
03 नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,
आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों के पास से 384 नशीले कैप्सूल, 390 नशीले टैबलेट तथा 95000/- रुपए नगद हुए बरामद।
छुटमलपुर से नशीले कैप्सूल और टैबलेट लाकर शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचने की फिराक में थे अभियुक्त pic.twitter.com/GO8ahKpt2V
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 29, 2024
कार सवार ड्राइवर के इरादों की भनक लगते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार को घेरकर रोक लिया और वाहन की तलाशी ली। कार में सवार तीन संदिग्ध युवकों के कब्जे से पुलिस ने 384 प्रतिबंधित कैप्सूल और 390 नशे की गोलियां बरामद की। जबकि एक आरोपी के पास से 95 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर कार को सीज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अकरम अली निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला, गोरखपुर, पटेलनगर, आमिर खान निवासी मरकाम ग्रांट तेलीवाला, डोईवाला और शौकीन निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला गोरखपुर देहरादून बताए। आरोपी कैप्सूल सहारनपुर के छुटमलपुर से खरीदकर लाए थे। आरोपित नशीली गोलियों को देहरादून स्थित शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।