दून पुलिस ने हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली दवाइयां और सीरप बरामद कर फैक्ट्री मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहसपुर थाना क्षेत्र के तहत लाघा रोड पर हर्बल दवा कंपनी में नशीली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि आरोपियों द्वारा नशे की सामग्री तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और सॉल्ट का उपयोग किया जाता था। फैक्ट्री संचालक बाजार में डिमांड के हिसाब से ही नशीली दवाओं का निर्माण करता था। फैक्ट्री संचालक इतना शातिर था, वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कभी भी नशीली दवाओं का स्टॉक नहीं रखता था।
नशा तस्करों पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे नशीली दवाइयों का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री का दून पुलिस ने किया भंडाफोड फैक्ट्री के मालिक सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाईयाँ तथा सिरप हुए बरामद pic.twitter.com/6EcwjP7cKE
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 6, 2024
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले सेलाकूई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री में नौकरी करने के दौरान आरोपी ने नशीली और नकली दवाई बनाने की काम सीखा। पुलिस टीम ने फैक्ट्री संचालक संजय कुमार समेत दो अन्य आरोपी शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया, कि दो अन्य ऋषभ जैन व कन्हैयालाल भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल है।
विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया, कि लांघा रोड स्थित फैक्ट्री को हर्बल दवाइयां बनाने के लिए लाइसेंस प्राप्त था। आरोपियों द्वारा फैक्ट्री में कुछ नशीली दवाइयों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल, टेबलेट व सिरप बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सहसपुर थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।