देहरादून शहर और रायपुर कोतवाली क्षेत्र में ‘एक के बाद एक वाहन’ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित को रायपुर थाना पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने छह दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। बताया जा रहा है, कि आरोपित ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) का कोर्स किया हुआ है, लेकिन बुरी संगत और नशे की लत में पड़ने के कारण वह चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने लगा।
देहरादून पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये छह दुपहिया वाहन बरामद हुए है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
🚨BCA की डिग्री न आई काम, नशे की लत ने बनाया वाहन चोर
विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभि0 के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये 06 दुपहिया वाहन बरामद
अभियुक्त पूर्व में भी जा चुका है जेल pic.twitter.com/IFIK0lorWb
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 4, 2024
एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा बताया गया, कि रायपुर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। इन घटनाओं के मद्देनजर थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम को तत्काल आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाली और पूर्व में वाहन चोरी में पकड़े गए चोरों का सत्यापन कर उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी जुटाई।
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध दिखा, जिसकी पहचान सूरज सिंह निवासी शांति विहार, रायपुर के तौर पर हुई। आरोपित की पहचान होने के बाद गुरुवार को उसे शांति विहार से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया, कि उसने पहले कुछ दुपहिया वाहन चोरी किए थे, जो लाडपुर जंगल में छिपाये है। आरोपित की निशानदेही पर चार वाहन बरामद कर लिए गए।
आरोपित ने पुलिस को बताया, कि उसने बीसीए का कोर्स किया हुआ है। नशे की आदत के कारण उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया है। वह नशे की पूर्ति के लिए वाहन समेत अन्य सामानों की चोरी किया करता है। आरोपित के कब्जे से रायपुर क्षेत्र से चोरी किए गए चार वाहन, शहर कोतवाली से चुराया गया एक वाहन और डोईवाला कोतवाली क्षेत्र से चोरी किया गया वाहन बरामद किया गया है।