देहरादून के एक संस्थान में कानून की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा को ब्लैकमेल कर धर्मांतरण और मुस्लिम युवक से जबरन निकाह कराने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि आरोपित मुस्लिम युवती छात्रा की क्लास में पढ़ती है और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले की निवासी है। आरोप है, कि वह हिंदू छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर मतांतरण का दवाब बना रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित हिंदू छात्रा देहरादून के रायपुर रोड क्षेत्र में रहती है और सहस्त्रधारा स्थित सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया, कि अनंतनाग निवासी मुबीना यूसुफ उसकी क्लास में पढ़ती है। मुबीना ने लगभग छह-सात महीने पहले उससे नजदीकी बढ़ाई और मुस्लिम मौलवियों की वीडियो दिखाकर मतांतरण का दबाव बनाने लगी।
पीड़िता ने आरोप लगाया है, कि आरोपी छात्रा ने पीड़िता को अपने समुदाय के मुस्लिम युवक से निकाह करने के लिए भी दबाव बनाया और इसके लिए उसे पैसों का प्रलोभन भी दिया। जब पीड़िता ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया, तो आरोपी छात्रा ने उसे अन्य अपराधी किस्म के लोगों से जान से मारने की धमकी भी दिलवाई।
छात्रा ने पुलिस को बताया, कि आरोपित मुबीना कई बार उसके घर पर भी आई और उसके घरवालों से भी मिली। जनवरी 2023 में मुबीना उसे अपने साथ जम्मू-कश्मीर लेकर गई। इस दौरान पीड़ित छात्रा ने परिजनों को बताया, कि वह दो-तीन दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए जा रही है, जबकि मुबीना उसे दस दिन बाद देहरादून वापस लेकर लौटी।
आरोप है, कि इसके बाद मुबीना ने छात्रा को अनंतनाग निवासी अपने मुस्लिम दोस्त के बारे में बताया। मुस्लिम युवक को बेहद रसूखदार बताकर मुबीना ने छात्रा पर निकाह का दबाव बनाना शुरू कर दिया। यह सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा, तो आखिरकार एक दिन तंग आकर हिंदू छात्रा ने मतांतरण और निकाह से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद मुबीना ने छात्रा को धमकाना शुरू कर दिया।
छात्रा के इंकार करने पर मुबीना ने कहा, कि उसके पास पीड़िता की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो है, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगी। आरोप है, कि मुबीना ने गुरुग्राम जेल में बंद कुछ दबंगो से पहचान का हवाला देकर फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिलवाई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी मुबीना यूसुफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवती के विरुद्ध जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम – 2018 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जा रहा है, कि मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मुबीना की धमकी से पीड़ित छात्रा डिप्रेशन में चली गई और उसने घर से बाहर निकलना और कॉलेज जाना बंद कर दिया।
घरवालों के बहुत जोर देने पर पीड़िता कभी-कभी कॉलेज जाती, तो मुबीना उस पर धर्मांतरण और मुस्लिम युवक से निकाह करने का दबाव बनाती। पीड़ित छात्रा की मां अधिवक्ता है, जब उन्होंने बेटी को समझाकर कॉलेज ना जाने की वजह पूछी, तो उसने पूरी घटना बताई।