देहरादून के वसंत विहार इलाके में स्थित पर्ल हाइट अपार्टमेंट में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर फ्लैट में लूटपाट कर फरार हुए अपराधियों की बिहारीगढ़ में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी गोली लगने से घायल हो गए और एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी। वहीं, एक अन्य बदमाश वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें, शनिवार (13 अप्रैल 2024) को दिनदहाड़े लगभग साढ़े 12 बजे अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट अपार्टमेंट में एक्सपोर्टर विकास त्यागी के घर पर हथियारों से लैस बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश कारोबारी के घर से करीब आठ लाख रुपये नकद और 20 तोले सोने के जेवरात लूटकर कर फरार हो गए थे।
🚨बसंत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
🚨घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
🚨अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गई साढे 03 लाख रू0 की धनराशि हुई बरामद#UKPoliceStrikeOnCrime #Uttrakhandpolice #Crime pic.twitter.com/b4372Lsmjs
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 14, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला, कि अपराधी टैक्सी से घटनास्थल तक पहुंचे और घटनाओं को अंजाम देने के बाद इसी टैक्सी से फरार हो गए। घटना में शामिल एक आरोपित के बाइक से सहारनपुर की ओर जाने की सूचना भी मिली।
उन्होंने बताया, पुलिस ने डाटकाली मंदिर से लगभग दो किलोमीटर आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल आरोपित ओमवीर मूल निवासी ग्राम हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के दौरान पता चला, कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बिहारीगढ़ के आसपास कहीं छिपे हुए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल पुलिस टीमों को बिहारीगढ़ के आसपास सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान बदमाश पुलिस टीम को गच्चा देकर फरार हो गए। इसके बाद बिहारीगढ़ व दून पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए आशारोड़ी के जंगल तक पहुंची। जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों की एक गोली वसंत विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी के पांव पर लगी। वहीं जवाबी कार्रवाई में बदमाश फुरकान के पांव में गोली लगी और उसका दूसरा साथी वसीम मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कुछ ही देर बाद दबोच लिया। एसएसपी ने बताया, कि बदमाशों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।