प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने (5 जुलाई 2022) को मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) और इससे जुड़ीं कंपनियों पर मनी लांड्रिंग मामले में जांच के लिए देश भर में करीब 44 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इसी क्रम में देहरादून स्थित राजपुर रोड में भी वीवो कंपनी के कार्यालय में ईडी ने छापा मारा है। ईडी के छापा मारने की खबर फैलते ही ऑफिस में हड़कंप मच गया।
ED ने VIVO के देशभर में 44 सेंटर्स पर छापा मारा, देहरादून में भी चल रही जांच ||#ikdarpan #Network10 @dir_ed #Vivo @Vivo_India #raided #Dehradun #investigation @DehradunSsp pic.twitter.com/tOqEJWVKlU
— Network10 (@Network10Update) July 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। ईडी के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी, कि केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के अंतर्गत की जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और कुछ दक्षिणी प्रदेशों में मौजूद कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कार्यवाई हुई है। बता दें, कि इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और चाइनीज मोबाइल फोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की थी।
Raids were carried out at 44 locations across India in action against top Chinese mobile manufacturer Vivo, and several firms linked to it. https://t.co/CL6FWIdlxn
— Ketan (@ketan72) July 5, 2022
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हाल ही में दिल्ली पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा) ने जम्मू और कश्मीर की एजेंसी के एक डिस्ट्रीब्यूटर के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इसमें आरोप लगाया गया था, कि वीवो कंपनी के कुछ चीनी शेयरधारको ने धोखाधड़ी से अपने दस्तावेज बनाये। ईडी को संदेह है, कि यह फर्जीवाड़ा शेल अथवा फर्जी कंपनियों का उपयोग करके अवैध रूप से कमाए गए धन का हेर-फेर करने के लिए किया गया था। इसमें से कुछ ‘आपराधिक आय’ को विदेशो में भेजा गया था, या भारतीय एजेंसियों को धोखे में रखकर अन्य व्यवसाय में लगा दिया गया।