उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आपराधिक तत्व बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। लगातार डकैती, लूट और चोरी की घटनाओं से नागरिको के बीच भय का माहौल बना हुआ है। बीते शनिवार को बदमाशों ने वसंत विहार इलाके में स्थित पर्ल हाइट्स अपार्टमेंट में घुसकर हथियारों के बल पर फलों के कारोबारी के फ्लैट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया और अब मंगलवार देर रात कैफे संचालक के घर में घुसे बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया।
गौरतलब है, कि यह आपराधिक घटनाएं ऐसे समय पर घटित हो रही है, जब देहरादून जिले की सीमाओं पर बेहद सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में धारा 144 लागू हो चुकी है। बता दें, प्रेमनगर क्षेत्र के डूंगा गांव के शालिमार हाइट्स निवासी कनिका शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, कि मंगलवार रात लगभग दो बजे घर का शीशा तोड़कर चार बदमाश उनके घर में घुस आए। आहट सुनकर जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने बदमाशों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया, जिससे परिवार के सदस्य सहम गए। इस दौरान परिवार के अनिल शर्मा ने किसी प्रकार साहस जुटाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे के बट से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब आस-पड़ोस के लोग जगे, तो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।