देहरादून पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एक और विदेशी ड्रग तस्कर को 50 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कोबरा गैंग से जुड़ा आरोपी दिल्ली से कोकीन की खेप लेकर देहरादून पंहुचा था। तंजानिया के नागरिक के पास से 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। बता दें, कि दून पुलिस कोबरा गैंग के तीन विदेशी पैडलरों (दो महिला) समेत 7 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है।
देहरादून, एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया, कि राजपुर थाना पुलिस को होटल, रेस्टोरेंट, बार और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने के लिए देहरादून पंहुचा है। कोबरा गैंग के एक बार फिर से सक्रिय होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया, साथ ही इलाके में चेकिंग अभियान भी तेज किया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली, कि एक तस्कर ओल्ड मसूरी रोड की तरफ गया है। वहां पर बैरियर के पास एक संदिग्ध शख्स को रोककर पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम नासूर जहरान हेमद (NASSOR ZAHRAN HEMED) बताया। तलाशी में उसके पास से 68 ग्राम कोकीन बरामद की हुई।
🚨50 लाख रू0 कीमत की 68 ग्राम कोकीन के साथ कोबरा गैंग के शातिर विदेशी पैडलर 👉🏻NASSOR ZAHRAN HEMED S/O ZAHRAN HEMED R/0 TANZANIA हाल पता- टर्नर रोड, क्लेमेंटटाउन 35 वर्ष, को थाना राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व में कोबरा गैंग के 07 अभियुक्तो को भेजा जा चुका है सलाखो के पीछे pic.twitter.com/0EDw1eoJMX
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 7, 2024
विदेशी नशा तस्कर नासूर ने पूछताछ के दौरान बताया, कि वह कोबरा गैंग का सदस्य है। वह तंजानिया के ही निवासी अपने दोस्त मैकडोनल्ट के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में कोकीन सप्लाई कर चुका है। उसका मुख्य सप्लायर फैयान्सी नाम का युवक है। वह भी भारत आता-जाता रहता है। उसी ने मैकडोनल्ट को तस्करी के लिए कोकीन उपलब्ध कराई थी। उनके साथी देहरादून और दिल्ली में पार्टियों में लोगों को यह कोकीन सप्लाई करते हैं।
एसएसपी ने बताया, कि आरोपित से जब पासपोर्ट दिखाने को कहा गया, तो वह नहीं दिखा पाया। इससे लग रहा है, कि वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। आरोपित के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इन दिनों आरोपित क्लेमेनटाउन क्षेत्र में रह रहा था, वहीं मकान मालिक ने भी विदेशी नागरिक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में मकान मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों को बताया, कि गिरोह के सभी विदेशी सदस्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और संगठित तौर पर नशा तस्करी कर रहे है। आरोपी देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई करते है। जिसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है।