सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला में सेवानिवृत्त रेलकर्मी को बंधक बनाकर लूट की कोशिश करने वाले वाले चारों बदमाशों को एसओजी और पुलिस टीम ने सभावाला तिराहे और सहारनपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए दो चाकू और बाइक बरामद की गई है।
देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, कि 13 अक्तूबर को सुबह लगभग पांच बजे सभावाला के वार्ड नंबर 12 निवासी बुजुर्ग अपने घर में पौधों को पानी दे रहे थे। इसी बीच एक बदमाश ने उन्हें पीछे से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद दो और बदमाश आये और उन्होंने आंगन में पड़े प्लास्टिक के खाली कट्टों का फाड़कर बुजुर्ग के हाथ-पैर बांध दिए।
🚨नकाबपोशों को एसएसपी अजय सिंह IPS ने किया बेनकाब
सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर निगम सेलाकुई में कार्यरत कर्मचारी निकला घटना का मास्टर माइण्ड।#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice pic.twitter.com/A1VbNLhmBr
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 24, 2024
बदमाशों ने बुजुर्ग की पीठ और मुंह पर चाकू लगाते हुए घर में रखी नकदी और जेवर उनके सुपुर्द करने के लिए धमकाया। इस दौरान कुत्ते के भौंकने की आवाज से बुजुर्ग की पत्नी उठ गई। जब उन्होंने बाहर आकर विरोध किया, तो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। हालाँकि बुजुर्ग की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा।
इस दौरान महिला लगातार चिल्लाती रही। इस बीच एक बदमाश महिला को बालों से घसीट कर बाहर लाया। महिला ने चिल्लाने और विरोध जारी रखने पर सभी बदमाश भाग गए। इस बीच महिला ने घर में बंधे कुत्ते को भी खोल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ लूट का प्रयास और बंधक बनाने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जाँच की, और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा थाना प्रभारी मुकेश त्यागी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया। बीते बुधवार को घटना के मास्टरमाइंड को सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के अम्बेटा गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पोपिन को सभावाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश ने पूछताछ के दौरान वारदात में शामिल अन्य तीनों आरोपियों के बारे जानकारी दी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सहारनपुर के थाना मिर्जापुर के महमूदनगर नगली गांव निवासी आकाश कुमार उर्फ कुनाल, राजन और सहसपुर थाना क्षेत्र के तिपरपुर निवासी अमित कुमार वाल्मीकि को सहारनपुर रोड पर दरगाह के पास से दबोच लिया।
थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया, कि पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रदीप कुमार ने ममेरे भाइयों और नगर पंचायत, सेलाकुई के आउटसोर्स कर्मचारी अमित वाल्मीकि के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था।
आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में बताया, कि वह सेलाकुई में रह रहा है और वह मजदूरी करता है। नगर पंचायत के आउटसोर्स कर्मचारी ने बुजुर्ग दंपती के घर की रेकी थी। उसने बताया था, कि बुजुर्ग दंपती के पास काफी रुपये और जेवर हैं। इसके बाद उसने हिमाचल प्रदेश के पांवटा में शटरिंग का कार्य करने वाले अपने ममेरे भाइयों आकाश और राजन को भी लूट की योजना में शामिल कर लिया।
वहीं आरोपी अमित वाल्मीकि ने पूछताछ के दौरान बताया, कि बुजुर्ग सुबह पांच बजे योगा करने के लिए घर से बाहर जाते थे। इस दौरान उनकी बुजुर्ग पत्नी घर पर अकेली रहती थी। उसने बताया, कि घटना से एक दिन पहले सभी सेलाकुई स्थित प्रदीप के कमरे में मिले थे। अमित ने कहा, कि बुजुर्ग दंपती उसे पहचानते थे इसलिए वह लूट की घटना में शामिल नहीं हुआ।
बदमाशों ने बताया, कि रात को लगभग तीन बजे वह बुजुर्ग दंपती के घर के नजदीक पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक को कबाड़ी की दुकान के बाहर लगा दिया। सुबह जब बुजुर्ग घर के आंगन में पौधों को पानी देने लगे, तो उन्होंने उन्हें धक्का देकर बंधक बना लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की है।
देहरादून, एसएसपी अजय सिंह ने घटना के खुलासे पर कहा, “क्षेत्र में अपराधियों और आपराधिक घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सहसपुर में लूट की कोशिश के मामले में टीम ने अच्छा कार्य किया है। सभी कोतवाली और थाना क्षेत्र में बाहरी लोगोंं के सत्यापन के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। शीतकालीन ऋतु को देखते हुए कोतवाली और थाना पुलिस को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।”