देहरादून स्थित बसंत विहार इलाके में महिला से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया। बताया जा रहा, कि आरोपी चार दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि आरोपी पर गैंगस्टर व कई अपराध के मुकदमे दर्ज है। वह पांच बार जेल जा चुका है।
देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी, “महिला सुरक्षा के प्रति गम्भीर दून पुलिस, बसन्त विहार क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा। लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी तथा घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ 01 शातिर गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में।”
महिला सुरक्षा के प्रति गम्भीर #दून_पुलिस, बसन्त विहार क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा।
लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी तथा घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ 01 शातिर गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में ।#UttarakhandPolice #Crime pic.twitter.com/wlvJRndfEc
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 4, 2023
प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून ने मीडियाकर्मियों को बताया, घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए एक विशेष टीम का गठन करते हुए थाना अध्यक्ष वसंत विहार को 48 घंटे के अंदर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कहा, कि महिलाओं की सुरक्षा दून पुलिस की प्राथमिकता है, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही तथा उन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कि मोहित नगर लेन नंबर एक में महिला का घर है। कुछ वर्ष पहले उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। उनकी जगह वह मृतक आश्रित कोटे से उरेडा में बतौर लेखाकार काम करती हैं। महिला के दो बेटे गुरुग्राम में नौकरी करते है। महिला सोमवार रात को प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद लगभग साढ़े दस बजे के बीच सोने चली गईं।
देर रात करीब पौने एक बजे शौचालय जाने के बाद जब महिला बिस्तर पर पहुंची, तो बदमाश ने उनके गले पर चाकू लगा दिया, और धमकाते हुए पैसों की मांग की। इस हमले से बदहवास महिला ने बेडरूम में रखी अलमारी की तरफ संकेत कर दिया। इसके बाद महिला ने बदमाश को अलमारी में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर सौंप दिए।
भागते हुए बदमाश ने महिला के गले से चेन भी लूट ली। उसके जाने के लगभग पांच मिनट बाद महिला ने अपनी अलमारी की जाँच की, तो उसमें से अन्य जेवरात भी गायब थे। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बदमाश को काली मंदिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से दबोच लिया।
आरोपित की पहचान अंकित ठाकुर उर्फ गटर (29 वर्ष) पुत्र अनिल ठाकुर निवासी शास्त्री नगर, इंदिरा नगर थाना वसंत विहार के तौर पर हुई है। अंकित ठाकुर उर्फ गटर के पास से लूटा गया समान और नकदी बरामद हो गई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया, कि वह महिला के घर में शाम के वक्त ही घुस गया था। तब से वह वहीं छिपा रहा। देर रात में मौका पाते ही उसने वारदात को अंजाम दिया।