
डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, (फोटो साभार: etvbharat)
राजधानी देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी तीन गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला। जबकि एक गाड़ी अभी भी रेत से भरे ओवरलोड डंपर के नीचे दबी हुई है। घटना सोमवार सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कि कार सवार दो लोगों के शवों को कटर के द्वारा कार को काटकर बाहर निकाला जा सका।
VIDEO | Uttarakhand: Rescue operations underway after a speeding dumper truck rammed into several vehicles at Lachhiwala Toll Plaza. More details are awaited.#UttarakhandNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/IXfbN1kxgP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
इस भीषण हादसे में पंकज कुमार और रतनमणि की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नथनपुर जोगीवाला के निवासी बताए जा रहे हैं। ये लोग टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया, कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है।