
देहरादून में सड़क हादसा
राजधानी देहरादून में लग्जरी कार की अनियंत्रित स्पीड के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। बुधवार 12 मार्च की रात को तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दुर्घटना राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात लगभग सवा आठ बजे घटित हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है, कि साईं मंदिर के पास चार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उन्हें कुचल दिया। इस दौरान कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे दो युवक भी कार की चपेट में आ गए।
Dehradun SP City Pramod Kumar told ANI that a speeding car had crushed 6 people near the Ayurvedic College on Rajpur Road in Dehradun. 4 people have died, and 2 people were injured in this accident. The injured have been admitted to the hospital.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2025
इस हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को रोकने के बजाय मौके से फरार हो गया। कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही है, जिसकी तलाश में सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड बेहद तेज थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया,जबकि बाकी दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राजपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया, कि पुलिस कार और वाहन चालक की जानकारी जुटा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही जिले के सभी बॉर्डर पर भी अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही फरार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घायलों की पहचान धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर हरदोई और मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहिर निवासी बिहार के रूप में हुई है। हादसे के वक्त ये दोनों स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे। जबकि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लौटी सरैया के रहने वाले मंशा राम पुत्र रामबहादुर और रंजीत के रूप में हुई है, अन्य दो की पहचान की कोशिश की जा रही है।