केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (28 नवंबर 2024) को दोपहर लगभग 12 बजे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
धर्म,अध्यात्म व प्राकृतिक सौंदर्य की पवित्र भूमि,वीरता,पराक्रम और शौर्य की धरा उत्तराखण्ड आगमन पर आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत व अभिनंदन किया। pic.twitter.com/GhurTa0KHQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2024
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए। अकादमी में अमित शाह ने भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया। गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस महकमा और जांच एजेंसियां अलर्ट पर रही। मसूरी अकादमी को छावनी में तब्दील किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी।