नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ ही दून पुलिस ड्रग तस्करों की चल-संपत्ति को फ्रिज कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने ड्रग माफिया शिवम गुप्ता की नशे के अवैध कारोबार से कमाई एक करोड़ की संपत्ति को फ्रीज किया है। गौरतलब है, कि देहरादून पुलिस ने पहली बार किसी ड्रग माफिया की अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच कर बड़ा कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कोबरा गैंग के शातिर नशा तस्कर शिवम गुप्ता को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था। शिवम के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी व अन्य अपराधों के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग तस्कर शिवम गुप्ता की एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गई है। इस संपत्ति में जमीन, वाहन और बैंक खाते शामिल हैं।
एक अनुमान के अनुसार, कि जब्त की गई इस अवैध संपत्ति का अनुमानित बाजार मूल्य अनुमान से कहीं अधिक है। आरोपी शिवम गुप्ता की अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लगातार संलिप्तता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वित्तीय जांच के निर्देश दिए थे। दून पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति की पहचान की और रिपोर्ट कंपेटेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर SAFEM (FOP) एक्ट एंड NDPS को भेजी थी।
⭐️एसएसपी अजय सिंह IPS ने निभाया अपना वादा
ड्रग्स माफिया पर कडा प्रहार कर तोड़ी कमर
देहरादून में पहली बार ड्रग माफिया के विरूद्ध फाइनेशियल इन्वेस्टिगेशन करते हुए उसकी अवैध सम्पत्ति को कराया फ्रीज़
ड्रग माफिया शिवम गुप्ता की 01 करोड से अधिक मूल्य की अवैध सम्पत्ति करायी फ्रीज। pic.twitter.com/cgkKv59wlM
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 8, 2024
इस रिपोर्ट के आधार पर ड्रग तस्कर की संपत्ति पर रोक लगाने के आदेश दिए गए है। पुलिस द्वारा की गई वित्तीय जांच के दौरान शिवम गुप्ता की देहरादून के विभिन्न स्थानों से चल और अचल संपत्तियों की जानकारी भी इकठ्ठा की गईं। शिवम गुप्ता के अलावा पटेलनगर और रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार दो अन्य तस्कर अमरकांत अतिवाल उर्फ डोला और मोहसिन राव को भी पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों ड्रग माफिया की अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है।
नशा तस्कर शिवम गुप्ता की देहराखास में 25 लाख रुपये की संपत्ति, मेहूंवाला माफी में लगभग 45 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की दो अन्य संपत्तियां, 11 लाख रुपये की तीन कारें और बैंक खातों से लगभग 3.20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। आरोपित की ओर से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश दिए गए और प्रतिवादी शिवम गुप्ता किसी भी तरह से उक्त संपत्तियों का उपयोग या बिक्री नहीं कर सकता है।
गौरतलब है, कि देहरादून में एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी ड्रग तस्कर की अवैध संपत्ति की यह पहली जब्ती है। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार, न केवल ड्रग माफिया बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री के ‘नशा मुक्त देवभूमि 2025’ के सपने को साकार करने के लिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को तस्करों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने का निर्देश जारी किये है।