दून पुलिस ने पटेलनगर इलाके में अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस का खुलासा किया है। क्षेत्र में किराए के मकान में चल रहे स्लॉटर हाउस से कुल 375 किलो गोमांस बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है, साथ ही मकान मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया, कि बीते मंगलवार की रात पुलिस गश्त के दौरान कारगी-पटेलनगर रोड पर सड़क किनारे टाटा नेक्सन कार खड़ी नजर आई। कार में बैठे संदिग्ध शख्स से जब पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम वाजिद निवासी पुराना कब्रिस्तान, कारगी ग्रांट बताया।
अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों पर एसएसपी दून अजय सिंह IPS का बडा एक्शन, पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे स्लाटर हाउस का दून पुलिस ने किया भण्डाफोड, अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही। pic.twitter.com/HWRanxrLps
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 30, 2024
पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो डिक्की में रखे दो थैलों में लगभग 80 किलो प्रतिबंधित गोमांस बरामद हुआ। आरोपित से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पास ही स्थित एक मकान से गोमांस लाने की बात कबूल की। आरोपित ने बताया, कि उक्त मकान आशू निवासी कारगी ग्रांट का है। इसके बाद पुलिस उक्त मकान में पहुंची, तो वहां तीन पोटली में लगभग 95 किलो मांस और एक 200 किलोग्राम का आधा कटा हुआ पशु पड़ा मिला।
वहीं पुलिस के पहुंचते ही मकान में मौजूद दो आरोपित पीछे के दरवाजे से भाग गए। पूछताछ में आरोपित वाजिद की ओर से मकान से फरार आरोपितों के नाम आशू और आरिफ निवासी कन्हैया विहार बताया गया। पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, कि आरोपित कई दिनों से अवैध रूप से पशु कटान कर रहे थे।
आरोपितों ने बीते रोज ही दो पशु काटे थे, जिसका मांस सप्लाई करने के लिए वाजिद जा रहा था। पुलिस ने वाजिद को गिरफ्तार कर बरामद गोमांस और अंगों को जंगल में दफना दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पटेलनगर थाने में उत्तराखंड गो संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मौके से कुल्हाड़ी और चाकू आदि बरामद होने पर आर्म्स एक्ट भी लगाया है।