लोकसभा चुनाव के बाद राजधानी देहरादून में सोमवार (15 जुलाई 2024) को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रदर्शनी मंडल का शुभारंभ एवं पौधारोपण भी किया गया। बैठक के दौरान राज्य में संगठनात्मक कार्ययोजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में कठुआ के शहीदों के साथ की केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्य समिति की बैठक के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने पर बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री धामी के मुख्य सेवक के रूप में तीन साल पूरे होने पर भी बधाई प्रस्ताव पारित किया गया।
VIDEO | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) attends BJP state executive committee meeting in Dehradun.
( Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/9yJNHhIvaJ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2024
ग्राफिक एरा विश्वविधालय के सभागार में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने कहा, कि आप सबकी मेहनत से ही पार्टी सबके बीच लोकप्रिय होती है। आप सबको देखकर मन में खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं समर्पण का ही परिणाम है कि उत्तराखण्ड में लगातार तीसरी बार पांचों लोकसभा सीटों पर हमने जीत हासिल की है।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि यह जीत पार्टी के हर उस कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने हर सुख-दुख को भूलकर मेहनत की। राज्य और केंद्र की हर योजना को जनता के बीच पहुंचाया। सभी के निरंतर प्रयास का परिणाम है, कि हम आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं। उन्होंने कहा, कि इसके पीछे हमारे करोड़ों कार्यकर्ता की मेहनत, बलिदान है। बीजेपी ने हर असंभव कार्य को सिद्ध किया, लेकिन अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।
LIVE: देहरादून में आयोजित भाजपा उत्तराखण्ड की विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए
https://t.co/3pYA1qU85q— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 15, 2024
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार राज्य के समग्र विकास के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में मातृशक्ति के नेतृत्व को सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में हमने सहकारी समितियों में महिलाओं को 33% आरक्षण प्रदान किया है। महिलाओं को सशक्त बनाते हुए हम आदर्श राज्य की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, कि धारा 370 हो या तीन तलाक, समान नागरिक संहिता हो या राम मंदिर निर्माण। ये सभी हमारे वैचारिक संकल्प को दर्शाते हैं। हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया में जो तस्वीर बनी है, उसके साक्षी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पिछले एक दशक में जिस प्रकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया गया है, उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार विजय श्री प्राप्त की है।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में पिछले एक दशक में जिस प्रकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया गया है, उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार विजय श्री प्राप्त की है। pic.twitter.com/1AcONTJWGP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 15, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि हमारे इस महामंथन से जो उत्साह रूपी अमृत निकलेगा, वह हमारी पार्टी को और अधिक आगे बढ़ाएंगे। हम टीम उत्तराखंड हैं। हमें टीम स्पीरिट से काम करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि हमें निकाय, पंचायत और केदारनाथ उपचुनाव में जाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को हमारी हर योजना को जन-जन तक पहुंचना होगा। हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। एक नई ऊर्जा के साथ यहां से वापस जाना है।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सुगम सुरक्षित चारधाम यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है। कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन राज्य के विकास की धारा को बाधित करने वाले लोग अपने इरादों में कभी सफल नहीं हो पाएंगे।”
हमारी सरकार सुगम सुरक्षित चारधाम यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है। कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन राज्य के विकास की धारा को बाधित करने वाले लोग अपने इरादों में कभी सफल नहीं हो पाएंगे। pic.twitter.com/BLPMUqLv79
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 15, 2024
सीएम धामी ने इस अवसर पर यह भी कहा, कि राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर से पहले राज्य में समान नागरिक सहिंता कानून लागू कर दिया जाएगा। बैठक में केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य दिग्गजों नेताओं का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिला।