उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 और संभवतः जून महीने में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रदेश भाजपा संगठन व्यापक जनाधार वाले नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर सियासी जमीन तैयार कर रहा है।
इसी क्रम में सोमवार 26 फरवरी, 2024 को उत्तरकाशी स्थित गंगा-यमुना घाटी क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला और युवा नेता गौरव चंद रमोला ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
देहरादून बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंच पर भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी के बीच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला और युवा नेता गौरव चंद रमोला समेत अन्य लोगों का माल्यार्पण व भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा, कि कि राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज देश के कोने-कोने में आम व्यक्ति अलग-अलग विचारधारा को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर भाजपा में आ रहे है।
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस सहित अनेकों दलों के नेताओं ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सदस्यता ओबीसी नेताओं पर केंद्रित रही।
सदस्यता लेनें वालो में उत्तरकाशी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश रमोला जी, नगर निगम देहरादून में नेता प्रतिपक्ष रहे तथा ओबीसी आयोग के… pic.twitter.com/mpSZdajReh
— Mahendra Bhatt (@mahendrabhatbjp) February 26, 2024
वहीं भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन में प्रकाश चंद रमोला ने कहा, कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांत व आदर्श से प्रेरित होकर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा, कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो स्वाभिमान के साथ देश को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा रही है।
बता दें, कि मूल रूप से चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) क्षेत्र में व्यापक जनाधार रखने वाले प्रकाश चंद रमोला की गंगा-यमुना घाटी में सियासी पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि वर्ष 2017 में बतौर निर्दलीय उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहते हुए सात हजार से ज्यादा वोट प्राप्त किए थे।
वहीं भाजपा में शामिल हुए युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्त्ता गौरव चंद रमोला के कहा, कि उनका बीजेपी में शामिल होने का एकमात्र कारण है, क्षेत्र का विकास है। उन्होंने कहा, कि अगर उत्तराखंड का विकास कोई कर सकता है, तो वह एकमात्र भारतीय जनता पार्टी है। युवा नेता गौरव रमोला ने कहा, कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रगतिशील विचारों से बेहद प्रभावित है, और संगठन में अपनी क्षमता के अनुसार सकारात्मक योगदान देना चाहते है।