परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा मेले को कवर करने गए वरिष्ठ पत्रकार के साथ एक दरोगा अभद्रता पर उतर आया। वर्दी की धौंस दिखाते हुए दरोगा ने वरिष्ठ पत्रकार को आयोजन स्थल से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते मंगलवार (24 अक्टूबर 2023) को परेड ग्राउंड में दशहरा मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था, लेकिन आयोजन स्थल पर पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई और मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। परेड ग्राउंड में एसओजी में तैनात दरोगा हर्ष अरोड़ा की ड्यूटी भी आयोजन स्थल पर लगाई गई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी भीड़ को संभाल पाने असफल दरोगा झल्ला उठा और मेला देखने आये लोगों पर वर्दी की धौंस दिखाने लगा। इसी दौरान आयोजन स्थल पर मौजूद दशहरे मेले की कवरेज के लिए पहुंचे हिंदी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सती और कुछ अन्य मीडिया कर्मी एक स्थान पर खड़े होकर आयोजन को देख रहे, कि तभी दरोगा हर्ष अरोड़ा उनके पास आकर उन्हें उस स्थान से जाने के लिए कहने लगा।
इस दौरन पत्रकारों ने दरोगा को अपना परिचय दिया और मेले की कवरेज की बात कही, लेकिन इस पर दरोगा ने अपना आपा खोते हुए गुस्से में उनके साथ अभद्रता शुरू करते हुए वरिष्ठ पत्रकार को धक्का मारा और रौब दिखाते हुए मैदान से बाहर की ओर ले जाने लगा। हालांकि आयोजन स्थल पर तैनात एसएचओ डालनवाला राजेश शाह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार को पहचान लिया और दरोगा को ऐसा करने से रोक दिया।
देहरादून: दशहरा मेले में पत्रकार से दारोगा ने की बदसलूकी। दारोगा को लाइन हाजिर करके पल्ला झाड़ लिया गया।
पत्रकार हो या आम इंसान, खाकी का इस तरह का बर्ताव उचित है???#Uttarakhand pic.twitter.com/uAMCBYCKxU
— Devbhoomi Dialogue (@Devbhoomidialo) October 25, 2023
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दरोगा हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए और मामले की जांच डालनवाला सीओ को सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी और भूपेंद्र कंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए दशहरे मेले में हुई घटना की कड़ी निंदा की।