देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा। शनिवार (18 मार्च 2023) को सांसद हरिद्वार डाॅ0 रमेश पोखरियाल निंशक की अध्यक्षता में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट भवन के सभागार में विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने की सहमति प्रदान की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को हुई जौलीग्रांट एयरपोर्ट भवन पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति और एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न विभागों की बैठक हुई। बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य राजीव तलवार ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का सुझाव दिया। इस सुझाव पर उपस्थित सभी सदस्यों, एयरपोर्ट प्रशासन व संबधित विभागों ने सहमति जताई।
आज देहरादून एयरपोर्ट, जौलीग्रांट में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, देहरादून विमानपत्तन की सलाहकार समिति की बैठक में विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास संबंधी कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं। pic.twitter.com/Fy2IqbmZSI
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 18, 2023
बैठक के दौरान एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, कि अटल जी ने उत्तराखंडियों का सम्मान करते हुए अलग राज्य का गठन किया था, इसलिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर किए जाने को लेकर कोई समस्या नहीं है। जल्द ही इस संबध में प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। जिसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी के नाम पर कर दिया जाएगा।
बैठक में सांसद हरिद्वार ने कहा, कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा, कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में देवभूमि की संस्कृति की झलक देखने को मिले, जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को देवभूमि की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक स्मृतियों को आत्मसात कर अपने साथ देश-दुनिया में ले जा सकें।
विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं विधायक डोईवाला, जिलाधिकारी सोनिका, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाटी निदेशक विमाननपत्त्न प्रभाकर मिश्रा, सदस्य रवीन्द्र बेलवाल व संजीव चैहान समेत विमानन कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे।