देहरादून के राजीवनगर स्थित दुकान से लाखों की चोरी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी सिंगर रैपर है, जबकि दूसरा होटल में काम करता है। आरोपितों ने दुकान में सेंध लगाकर दो लाख से अधिक के आठ मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया था। नेहरू कालोनी पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल द्वारा बुधवार (2 नवंबर 2022) को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया। बीते 26 अक्टूबर को नवीन राणा निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कालोनी में दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया, कि उनकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से दो लाख 10 हजार रुपये लागत के आठ मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी हो गया है।
देहरादून पुलिस को मिली बडी कामयाबी 2,10,000 रु0 मूल्य के 08 चोरी के मोबाइल व सहवर्ती उपकरणों के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
01- शिवम पवार
02- गौरव रावत उर्फ गौरी pic.twitter.com/64DJFREvp0— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 2, 2022
पुलिस के अनुसार, उक्त मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई। जांच के लिए गठित पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके साथ ही इलाके में पहले हुई चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों का सत्यापन किया।
जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों के विषय में जानकारी जुटाई। बीते मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित छह नंबर पुलिया के नजदीक घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस को आता देख दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर राजीव नगर से चोरी किए गए आठ मोबाइल, एक एयर फोन व दो चार्जर और पूर्व में आराघर क्षेत्र में एक दुकान से चोरी किए गए गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किए गए।
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपितों ने अपनी पहचान शिवम पंवार निवासी लेन नंबर-1 बद्रीश कालोनी धर्मपुर डांडा और गौरव रावत उर्फ गौरी निवासी राजीव नगर निकट हरी डेरी बताई। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया, कि आरोपित शिवम पंवार होटल में नौकरी करता है, जबकि गौरव उर्फ गौरी एक सिंगर-रैपर है। दोनों ही नशे के आदी है, और शौक पूरा करने के लिए वे चोरी की घटना को अंजाम देते थे।