मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार (5 जून 2023) को घोषणा करते हुए कहा, कि राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में 50-50 किलोमीटर साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। सीएम धामी ने कहा, कि इन जनपदों समेत अन्य नौ जिलों में भी यथासंभव साइकिल ट्रैक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को सीएम आवास के पास पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को जूट के बैग प्रदान किए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जलस्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए प्रदेश में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन बोर्ड गठित किया जाएगा।
सीएम धामी ने परिवेश की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा, कि इसके लिए गांवों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सीएम धामी ने जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वक्षेष्ठ कार्य करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की।
पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, कि जिस तेजी से भौगोलिक व जलवायु परिवर्तन हो रहा है, वह चिंता का विषय है। राज्य में पर्यटन गतिविधियां बढ़ रही हैं, इसके मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण को अधिकाधिक पौधारोपण व स्वच्छता की दिशा में प्रयास करने होंगे। उन्होंने वन पंचायतों के सशक्तीकरण की जरूरत भी बताई। इस दौरान प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक अनूप मलिक भी उपस्थित रहे।