पिछले दिनों ऋषिकेश में शराब कारोबारी द्वारा एक यू-ट्यूबर की पिटाई करने पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था। शराब माफियाओं की दबंगई का वीडियो वायरल वायरल होने बाद अब शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई।
देहरादून पुलिस की एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) के अनुसार, “एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। इस दौरान परेड के दौरान उपस्थित हुए हिस्ट्रीशीटरो को किसी अपराध में संलिप्त न होने की स्पष्ट हिदायत भी दी गई।
🚨एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर जनपद के सभी थानों पर में हिस्ट्रीशीटरों की कराई गई परेड,
🔷परेड के दौरान उपस्थित हुए हिस्ट्रीशीटरो को किसी अपराध में संलिप्त न होने की दी स्पष्ट हिदायत#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/gF3uQOzdAW
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 5, 2024
देहरादून जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड के दौरान वर्तमान समय में उनकी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। बता दें, कि पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट की सूची में उन अपराधियों को रखा जाता है, जिनका अपराधिक गतिविधियों का इतिहास है, अथवा वे अपराधी जिन्हें समाज के लिए खतरा माना जाता है।
पुलिस द्वारा वक्त-वक्त पर हिस्ट्रीशीटरों को थानों में परेड के लिए बुलाया जाता है। इस दौरान उनकी गतिविधियों के बारे में पता किया जाता है कि वह इन दिनों क्या कर रहे है। इसके साथ ही जो हिस्ट्रीशीट फरार होते है, उनकी तलाश भी की जाती है। हालाँकि देहरादून जिलें में हिस्ट्रीशीटरों की परेड लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी।
बता दें, कि धर्मनगरी ऋषिकेश में अवैध शराब की खबर करने पहुंचे एक यू-ट्यूबर की पर शराब माफिया ने हमला करने के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख के बाद पुलिस हरकत में आई। मामला अवैध शराब से जुड़ा होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कोतवाली और एक थाने के 37 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। इसके अलावा एसओजी टीम को भंग करते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया।