देहरादून पुलिस ने गोवंशी पशु की हत्या में तीन हिस्ट्रीशीटर समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली, बसंत विहार थाना के साथ ही यूपी में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत कई संगीन मुक़दमे दर्ज है। आरोपी पशु क्रूरता और अवैध मांस की बिक्री में पहले भी जेल जा चुके है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को जानकारी दी, कि पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में गोवंशी पशु की हत्या की खबर मिली थी। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी, कि जिन आरोपियों ने तीन दिन पहले हरभजवाला गांव के नजदीक आसान नदी के पास गोवंशी पशु की हत्या को अंजाम दिया था। वे मेहूंवाला की तरफ जा रहे है।
पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,
गौकशी के मामले मे उत्तर प्रदेश के 03 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार,
थाना पटेलनगर, बसंत विहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट सहित कई अभियोग है पंजीकृत,पूर्व मे भी अवैध माँस की बिक्री/पशु क्रूरता मे जा चुके है जेल pic.twitter.com/yBhpZo2azl— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) February 2, 2023
उन्होंने बताया, बीते गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी, कि आरोपी मेहूवाला की तरफ गए है और उनके दो अन्य साथी भी वही घूम रहे है। पुलिस के अनुसार, आरोपी इलाके में लावारिश गोवंश पशु की फिराक में घूमते थे, और मौका पाकर गोवंश को गाड़ी में भरकर जंगल में ले जाकर हत्या कर देते थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तेलपुर चौक पर बाइक सवार दो व्यक्तियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान रहमान निवासी ग्राम गंदेवडा, फरमान निवासी चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताझ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया, कि वे प्रेमनगर के नजदीक घूमने वाले गोवंश की तलाश कर रहे थे, और उनके चार साथ कार लेकर गोरखपुर के चाय बागान की ओर जाने वाले कच्चे रस्ते पर खड़े है।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से अन्य चार आरोपितों को भी दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वजीर, तस्लीम, कलीम और वकील उर्फ़ छोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की कार से खून से सनी नायलॉन की रस्सी, तीन चाकू, एक पठाल और उत्तराखंड नंबर की प्लेट बरामद की है।