देहरादून पुलिस ने दिल्ली की एक फार्मा कंपनी के नाम से नकली दवाओं का निर्माण करने वाली फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दून पुलिस ने झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्टरी और आरोपियों की कार से लगभग चार करोड़ की कीमत के 29 लाख कैप्सूल बरामद किये है। पुलिस ने फैक्टरी को सील करते हुए आरोपियों का करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन भी फ्रीज कर दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को जानकारी दी, कि दिल्ली की फार्मा कंपनी जग सनपाल फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर विक्रम रावत ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया, कि सचिन शर्मा प्रोपराइटर एसएस मेडिकोज अमन विहार देहरादून अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनकी कंपनी के नाम से जालसाजी, कूटरचना और धोखाधड़ी कर नकली, मिलावटी दवाइयां बनाकर बेच रहा है।
#नकली_दवा_कंपनियों पर दून पुलिस की #सर्जिकल_स्ट्राइक#एसएसपी_देहरादून_अजय_सिंह (IPS) ने दिल्ली की फार्मा कंपनी की नकली दवाएं देश भर में सप्लाई होने की सूचना पर संपर्क कर कराया था मुकदमा दर्ज!#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/hOjdmYSRiv
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 15, 2023
शिकायत पर संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीओ डालनवाला के नेतृत्व में रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने नामजद आरोपी सचिन शर्मा के बारे में जानकारी जुटाई, तो ज्ञात हुआ, कि अमन विहार में उसका एक मेडिकल स्टोर है।
इसके बाद दून पुलिस ने सचिन शर्मा निवासी अशोका पुरम मंगलौर रुड़की वर्तमान पता सहस्त्रधारा रोड और विकास निवासी सहस्त्रधारा रोड को धर्मकांटा रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार में थे और उनकी कार से नकली दवाइयों के 24 डिब्बे बरामद किये गए, जिसमें 7200 कैप्सूल थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया, कि मकदूमपुर गांव में उनकी एक फैक्टरी है। गोदावरी रुड़की स्थित फ्लैट में उनकी ओर से नकली दवाइयां व उससे संबंधित सामग्री रखी है।
आरोपितों ने पुलिस को बताया, कि वह मूल कंपनी के नाम से देश के विभिन्न राज्यों में नकली दवाइयां सप्लाई करते है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मकदूमपुर गांव के पास लकनौता चौराहा झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्टरी और आरोपी सचिन शर्मा के गोदावरी रुड़की हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, उपकरण, कच्चा माल व अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने मकदूमपुर हरिद्वार में स्थित फैक्टरी को सील कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने देहरादून में एमएस मेडिकोज के नाम से फर्म खोली थी। इसके माध्यम से वह दवाइयों को दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने कार से इंडोकेप एसआर कैप्सूल की 20 पेटी में रखे 2500 डिब्बे बरामद किए। इसके बाद 29 लाख 33 हजार 600 कैप्सूल आरोपियों के घर और फैक्टरी से बरामद हुईं।
पुलिस ने बैंकों की 24 चेक बुक, इंडोकेप एसआर खाली कैप्सूल बाक्स के तीन हजार रैपर, खाली कैप्सूल एक लाख, दवा बनाने के लिए 50 किलो कच्चा माल, टेप रोल, कंपनी के गत्ते की 50 खाली पेटी, नकली दवाओं की सात टैक्स इनवॉइस बिल, लैपटॉप, नकली दवाएं बनाने के उपकरण, नकली दवा बनाने की मशीनें भी बरामद की है।