देहरादून के करनपुर बाजार में लगभग दो माह पूर्व हुए वन विभाग के पूर्व सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी की हत्या के आरोप में उत्तराखंड पुलिस ने बीते शनिवार को राजस्थान से युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित युवक को बुजुर्ग अनैतिक कार्य (अप्राकृतिक संबंध) करने के लिए मजबूर करता था। बता दें, बीती दो अप्रैल को करनपुर बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बुजुर्ग सुरेंद्र जायसवाल की लाश बरामद हुई थी।
डालनवाला कोतवाली प्रभारी एन के भट्ट ने मीडिया को बताया, कि एक अप्रैल को बुजुर्ग सुरेंद्र जायसवाल का शव करनपुर बाजार में स्थित उनके घर के अंदर से मिला था। बुजुर्ग बीते 25 वर्षों से करनपुर स्थित आवास में अकेले रह रहे थे। मृतक सुरेंद्र जायसवाल की आरोपित राहुल कुमार से करीब सात साल पहले वृंदावन के गोवर्धन में मुलाकात हुई थी। उस वक्त बुजुर्ग जायसवाल वृंदावन घूमने के लिए आए हुए थे। पुलिस के अनुसार, राहुल को नशे की लत थी और उसे हमेशा पैसो की तंगी रहती थी। मौके की नजाकत को भांपते हुए बुजुर्ग ने उसे लालच दिया, और उनके साथ गलत काम करने के उकसाया, और ये सिलसिला कुछ सालों तक यूहीं ही चलता रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन चार महीने पूर्व आरोपित राहुल काम की तलाश में हरिद्वार आया और सिडकुल में मजदूरी करने लगा। इसके बाद भी बुजुर्ग उसे अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। बताया जा रहा है, कि बुजुर्ग की आरोपित राहुल के साथ इतनी नजदीकियां बढ़ गयी थी, कि वह उसके बिना रह नहीं पाते थे। कुछ समय पहले जब आरोपित राहुल ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बुजुग राहुल के घर राजस्थान पहुंच गया, और संबंध नहीं बनाने पर पूरे गाँव वालो के सामने बदनाम करने की धमकी भी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना से एक दिन पहले भी बुजुर्ग ने आरोपित युवक को इसी काम के लिए बुलाया था, और कथित तौर पर पूरी रात उससे गलत काम कराया। इसके बाद अगली सुबह जब युवक काम पर जाने लगा, तो बुर्जुग सुरेंद्र ने दोबारा संबंध बनाने के लिए युवक को मजबूर किया। इस पर युवक ने गुस्से में आकर बुजुर्ग की बैग फीते से बुजुर्ग का गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस को पहले वहां मजदूरों पर शक हुआ, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच मकान के पास के सीसीटीवी कैमरों में एक युवक जाता दिखा। पुलिस ने हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की।
मृतक बुजुर्ग के घर पर जो मजदूर काम कर रहे थे, उन्होंने राहुल के बारे में पूछा गया, तो जायसवाल ने उसे भतीजा बताया था। हत्या के बाद पुलिस ने पारिवारिक विवाद के दृष्टिकोण से भी जांच की थी। पुलिस ने पिछले दिनों राहुल का गैर जमानती वारंट भी अदालत से प्राप्त किया था। इससे पहले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका था। कुछ दिन पहले डालनवाला इंस्पेक्टर एनके भट्ट और उनकी टीम को पता चला, कि युवक घटना के बाद राजस्थान में रह रहा है। शनिवार को पुलिस टीम राजस्थान के भिवाड़ी पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार निवासी नगला फौजदार, बहज, भरतपुर बताया। आरोपी को खोजने में करीब दो महीने का वक्त पुलिस को लगा।