दून पुलिस ने सरेराह दबंगई दिखाने वाले तीन बदमाशों को चंद घंटो में गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है। दरअसल, बीते गुरुवार को सहारनपुर रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में तीन बदमाश एक शख्स को लात-घूंसो से बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने घटना का स्वयं संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह को तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने वायरल वीडियो में नजर आ रहे आरोपितों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए उनको कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनों आरोपियों पिंदर सिंह, करण सिंह और प्रशांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो को भी सीज किया गया।
सरे राह गुंडई दिखाने वालो को दून पुलिस ने पहुँचाया उनके अंजाम तक,
📲सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर SSP देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश,
बीच रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तो को दून पुलिस ने लिया हिरासत में, की जा रही विधिक कार्यवाही, pic.twitter.com/Y6vsg8gGKM
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) January 9, 2025
बता दें, कि गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में तीन दबंग बीच सड़क पर एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे है। इस दौरान आस-पास मौजूद किसी भी व्यक्ति ने युवक को बचाने की कोशिश भी नहीं की। गुरुवार रात तक वायरल वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आ गया। एसएसपी ने कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने मीडिया को बताया, “घटना के संबंध में जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ, कि तीनों आरोपित अपने ऑटो से सहारनपुर चौक से निरंजनपुर मंडी की तरफ जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल से ऑटो में मामूली टक्कर लग गई। इससे गुस्साए ऑटो में सवार तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल सवार की जमकर पिटाई कर दी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”