बिना वैध लाइसेंस व बगैर फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर संचालित करना कई संचालको के लिए उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दून पुलिस ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला देहरादून के 427 मेडिकल स्टोर में से 60 मेडिकल स्टोर को मौके पर ही बंद करा दिया। बता दें, जिले में बीते शनिवार को पुलिस ने शहर और देहात के मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 427 स्टोर में से 60 मेडिकल स्टोर बंद कराए गए। इनमें से 22 स्टोर शहर में जबकि, 38 देहात क्षेत्र में बंद कराए गए है। पुलिस इनकी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को भेज रही है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा, कि नशीली दवाएं बेचने की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है। अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। नशीली दवाओं की बिक्री के मद्देनजर पुलिस ने शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की। इसके लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक टीम का गठन किया गया था।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोर्टल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, “नशे के विरुद्ध अभियान में दून पुलिस की एक और कार्यवाही ,जनपद देहरादून के सभी मेडिकल स्टोर्स पर चलाया गया आकस्मिक चेकिंग अभियान
जनपद में कुल 427 मेडिकल स्टोर चेक किए गए, 60 मेडिकल स्टोर बिना संचालक व बिना फार्मासिस्ट के संचालित होने पर संबंधित से बंद कराया गया।”
नशे के विरुद्ध अभियान में #दून_पुलिस की एक और कार्यवाही ,जनपद देहरादून के सभी मेडिकल स्टोर्स पर चलाया गया आकस्मिक चेकिंग अभियान
जनपद में कुल 427 मेडिकल स्टोर चेक किए गए, 60 मेडिकल स्टोर बिना संचालक व बिना फार्मासिस्ट के संचालित होने पर संबंधित से बंद कराया गया। pic.twitter.com/mU5AggHa1g— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 30, 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस ने बीते शनिवार (30 सितंबर 2023) को सभी थानों में मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी थाना प्रभारीयों ने विभिन्न टीमों को गठित करते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान दून पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस व फार्मासिस्ट आदि की डिग्री की जांच की। पुलिस ने इन मेडिकल स्टोर संचालकों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां विक्रय न करने व बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी नाबालिक को कोई भी दवा उपलब्ध ना कराने की नसीहत भी दी।
इस दौरान जनपद में 60 मेडिकल स्टोरों में नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें मौके पर तत्काल बंद करवाया गया। देहरादून जिला एसपी ने बताया, कि कुछ मेडिकल स्टोर नवयुवकों को नशीली दवाएं बेचते है, इस बात की सूचनायें पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही है। निरीक्षण के दौरान बंद किए गए मेडिकल स्टोरों की अलग से रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को प्रेषित की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें, कि मेडिकल स्टोर संचालित करने के लिए फार्मासिस्ट की उपाधि होना जरुरी है। पुलिस टीम द्वारा लाइसेंस और फार्मासिस्ट की डिग्री की पड़ताल के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर पर बहुत सी अनियमितताएं भी पाई गईं। इन सभी की ड्रग कंट्रोलर को रिपोर्ट भेजी जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत पर इन्हें स्थाई रूप से बंद कराया जा सके। यह चेकिंग अभियान देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में चलाया गया।