उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने वाला है। चारधाम समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते बुधवार को एक बेहद लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों व किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं 1 फरवरी, गुरुवार की सुबह से गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में वर्षा और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है।
मौसम के करवट बदलने से देहरादून समेत आस-पास के इलाको में बादलों का डेरा है और देर रात हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। इससे सूखी ठंड से फिलहाल राहत मिली है। वहीं कल शुक्रवार दो फरवरी को मौसम साफ रहेगा, जबकि तीन फरवरी की रात मौसम एक बार फिर करवट लेगा और चार-पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
गौरतलब है, कि नवंबर महीने की शुरुआत से ही मौसम की बेरुखी बनी हुई थी। दिसंबर और जनवरी में बारिश और बर्फबारी के लिए प्रदेश के लोग तरस गए थे। मौसम विभाग का अनुमान है, कि फरवरी के पहले हफ्ते में भी कई बार बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानियों का कहना है, कि बारिश और बर्फबारी से तापमान पर कुछ अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा और मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी।