राजधानी देहरादून में बीते सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और इनोवा कार की जोरदार टक्कर में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल युवक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देर रात को इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कार की अधिक स्पीड को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। छात्र देहरादून और हिमाचल के निवासी बताये जा रहे है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया, कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
VIDEO | Uttarakhand: Six dead and one injured after a car rammed into a truck at ONGC Chowk in Dehradun earlier today. Further details are awaited.
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BH775PRNpU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2024
एसपी सिटी ने बताया, कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। हादसा देर रात लगभग 1:30 बजे हुआ। सभी हताहत छात्रों की उम्र 19 से 24 के बीच बताई जा रही है।
बताया जा रहा है, कि किशन नगर चौक की ओर से एक कंटेनर आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार इनोवा वाहन चालक को अंदाजा नहीं लगा पाया और उसे शायद ये लगा, कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इनोवा वाहन क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया।