देहरादून में पार्टी करने के बाद नई इनोवा कार में घूमने निकले छह दोस्तों की जिंदगी को बेलगाम रफ्तार और रेस के जूनून ने खत्म कर दिया। इस भयावह हादसे को जिसने भी देखा, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ओएनजीसी चौक पर जहां यह हादसा हुआ, वहां का नजारा बेहद डरावना था। दुर्घटना में कार की छत टूटने से एक युवक और युवती के सिर धड़ से अलग हो गए, जबकि अन्य चार के शव भी क्षत-विक्षत हालत में मिले।
इस खौफनाक हादसे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, एक लग्जरी कार की रेस मे ये छह दोस्त अपनी जिंदगी की दौड़ हार गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जो कुछ उन्होंने सड़क पर देखा, वह किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था। कारों की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी, कि दोनों कारों को नजरों के सामने से गुजरने में क्षण भर भी नहीं लगा।
दरअसल, हादसे का मुख्य कारण अभी तक सिर्फ अनियंत्रित रफ्तार को ही बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा कार अपने आगे चल रही एक लग्जरी कार बीएमडब्लू का पीछा कर रही थी। कुछ का कहना है, कि दोनों कारे एक दूसरे के साथ रेस लगा रही थी। रात की सुनसान सड़कों पर रफ्तार के खेल में बीएमडब्लू कार तो आगे निकल गई, लेकिन जैसे ही इनोवा कार ने आगे निकलने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ से कंटेनर आ गया।
इनोवा कार ओएनजीसी चौक पर दूसरी तरफ से आ रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ट्रक से टकराने के बाद इनोवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई और 60 मीटर आगे एक पेड़ से जा टकराई। इस दौरान कार की छत एक तरफ जा गिरी और मलबा और शवों के हिस्से चारों तरफ बिखर गए। कार में फंसे युवाओं की हालत भी देखने लायक नहीं थी। सड़क से गुजरने वाले लोग भी हादसे को देखकर सदमे में आ गए।
वहीं अब हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सभी सातों दोस्त पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो हादसे से ठीक पहले का ही बताया जा रहा है। जाखन में पार्टी के बाद सातों दोस्त कार से घंटाघर चकराता रोड होते हुए बल्लूपुर चौक पर पहुंचे। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसके होश में आने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों को पता चल पाएगा।
जो इनोवा कार हादसे का शिकार हुई उसका अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया था। कार में सात एयरबैग थे, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी, कि एयरबैग भी कुछ नहीं कर पाए। पुलिस ने जब चौक पर लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तो वह खराब निकला। बताया जा रहा है, कि यह कैमरा उसी वक्त से खराब है जब दो अक्तूबर को सॉफ्टवेयर में खराबी आई थी। एसएसपी ने चौक पर लगे इस तरह के सभी कैमरों की स्थिति चेक करने के निर्देश भी दिए हैं।
मृतकों की पहचान गुनीत (19) कुणाल कुकरेजा (23) ऋषभ जैन (24) नव्या गोयल (23) अतुल अग्रवाल (24) और कामाक्षी (20) के रूप में हुई है। जबकि, सिद्धेश अग्रवाल (25) हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।