दून पुलिस ने तीन महीने बाद ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, लिवइन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका के देर रात घर पहुंचने से खफा प्रेमी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद कातिल ने लाश सूटकेस में पैक करके स्कूटी से ले जाकर आशारोड़ी के पास जंगल में फेंक दिया। आरोपित की निशानदेही पर युवती का कंकाल बरामद कर लिया गया है। आरोपित राशिद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों को बताया, 29 जनवरी को जमालपुर कलां, कनखल, जिला हरिद्वार निवासी शहरूल जहाँ ने पटेलनगर कोतवाली में 24 वर्षीय बेटी शहनूर की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया, कि उनकी बेटी हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विहार कालोनी में रहती थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती है। 26 दिसंबर 2023 से वो लापता है। उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लग पा रहा है।
इस पर पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी व चौकी इंचार्ज आइएसबीटी विजय प्रताप राही की निगरानी में टीमें गठित की गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ, कि शहनूर संस्कृति लोक कालोनी में राशिद निवासी बागोवाली, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहती थी। पुलिस टीमों ने जब राशिद की खोजबीन शुरू की, तो वह फरार मिला।
🚨प्रेमी युवक निकला गुमशुदा युवती का हत्यारा
🚨अवैध सम्बन्धों के शक के चलते की थी युवती की हत्या
🚨युवती के शव को सूटकेस के अन्दर बन्द कर आशारोडी से आगे सुनसान जंगल में लगाया था ठिकाने
निशानदेही पर सूटकेस के अन्दर से युवती का सडा-गला शव पुलिस ने किया बरामद।#uttarakhandpolice pic.twitter.com/d7eEjrPEuV
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 31, 2024
बीते शनिवार को पुलिस ने राशिद को संस्कृति विहार कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। हिरासत के दौरान पूछताछ में आरोपित ने 27 दिसंबर 2023 को शहनूर की गला दबाकर हत्या करने का गुनाह कबूल किया। राशिद ने पुलिस को बताया, कि उसने शव को सूटकेस में पैककर आशारोड़ी के पास जगंल में फेंक दिया। इस पर पुलिस उसे अपने साथ मौके पर ले गई और आशारोड़ी से लगभग पांच-छह किलोमीटर आगे जंगल से सूटकेस बरामद किया। जिमसें शहनूर का कंकाल मिला।
एसएसपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपित राशिद ने बताया, कि वह अपने गांव बागोवाली में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। 2017-18 में सोशल मीडिया के जरिये उसकी पहचान शहनूर से हुई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार में पड़ गए। सितंबर 2023 में राशिद प्रेमिका शहनूर से मिलने देहरादून आया और उसके बाद संस्कृति लोक कालोनी में कमरा किराये में लेकर रहने लगा। शहनूर हमेशा रात में देरी से और कई मर्तबा अगले दिन सुबह कमरे में आती थी।
शहनूर से जब राशिद उसके देरी से आने की वजह पूछता था, तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देती थी। राशिद ने कई दफा शहनूर से उसके ब्यूटी पार्लर का एड्रेस पूछा, लेकिन उसने उसे नहीं बताया। ऐसे में उसे शक होने लगा, कि शहनूर गलत धंधे में लिप्त है। 26 दिसंबर 2023 की रात को भी शहनूर करीब दो बजे कमरे में पहुंची, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान शहनूर ने राशिद को तमाचा जड़ दिया। इस पर राशिद ने अपना आपा खो दिया और शहनूर की गला दबाकर हत्या कर दी।
कत्ल की वारदात को अंजाम देने के अगले दिन रााशिद, शहनूर की स्कूटी और एटीएम कार्ड लेकर गया और लालपुल (पटेलनगर) के पास एटीएम से 17 हजार रुपये निकाले और इसके बाद एक शापिंग मार्ट से लाल रंग का बडा सूटकेस खरीदा। इसके बाद हार्डवेयर की दुकान से रस्सी खरीदी। कमरे पर पहुंचकर राशिद ने शहनूर के शव को सूटकेस में पैक किया और स्कूटी की सीट पर बांधकर उसे आशारोड़ी के आगे सुनसान जगंल में ले जाकर फेंक दिया।
इसके बाद आरोपित राशिद शहनूर की स्कूटी लेकर अपने गांव बागोवाली मुजफ्फरनगर चला गया तथा कुछ दिन वहां रहने के बाद अपनी बहन के घर कालाआम रोड, विद्यानंद कालोनी, पानीपत चला गया, जहां पर उसने पिकअप में हेल्पर का काम करना शुरू कर दिया। 30 मार्च की रात वह संस्कृति लोक कालोनी स्थित किराये के कमरे से अपना सामान लेने के लिए आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।