सड़को पर बाइक से स्टंटबाजी कर राह चलते लोगों का जीवन खतरे में डालने वाले दो यूटूबर्स को पुलिस ने मालदेवता क्षेत्र से पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटते हुए बाइक सीज कर दी है। एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने अनुसार, दोबारा स्टंट करते हुए पकड़े जाने पर तीन लाख का जुर्माना वसूला जायेगा।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने मीडिया को जानकारी दी, कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ युवक रविवार को रायपुर क्षेत्र में बाइक से स्टंट करते है। इसलिए स्टंटबाजी कर रहे युवको को पकड़ने के लिए उस स्थान पर सादी वर्दी में सीपीयू के जवान तैनात किये गए थे। बीते रविवार (29 जनवरी 2023) को सीपीयू के इंस्पेक्टर नरेश बौरियाल ने मालदेवता रोड पर स्टंट करते हुए दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी बाइक सीज कर दी।
देहरादून में मालदेवता रोड पर स्टंटबाजी करते 02 बाइकर्स को सीपीयू टीम ने पकड़ा और मोटरसाइकिल को सीज़ कर थाना रायपुर में जमा किया। #UttarakhandPolice pic.twitter.com/bvhpRrs9Cm
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 29, 2023
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों की पहचान सुजीत निवासी बलबीर रोड और अवनीश कुमार निवासी छह नंबर पुलिया के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कैमरे में रिकॉर्ड स्टंटबाजी की वीडियो को भी सबूत के रूप में अपने पास रख ली है। यदि आरोपित युवक छह महीने के अंदर दोबारा रैश ड्राइविंग या स्टंटबाजी करते हुए पकड़े जाते है, तो आरोपितों से तीन लाख का जुर्माना वसूला जायेगा।
एसपी अक्षय कोंडे के अनुसार, हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले ब्लॉगर के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। रैश ड्राइविंग करने वालो पर पुलिस शहर में लगे कैमरों की फुटेज से नजर रख रही है। किसी फुटेज में यदि कोई बाइक चालक स्टंट करते हुए दिखाई देता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।