देहरादून स्थित डोईवाला में पांच लाख रुपये टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले गवाला गिरोह के सदस्य को उत्तराखंड पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। जबकि गवाला गिरोह के अन्य छह आरोपित अभी भी फरार चल रहे है।
एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी दी, 12 सितंबर को अज्ञात आरोपितों ने लाखन सिंह निवासी नवज्योति विहार डोईवाला को झांसा देकर उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, टप्पेबाजी के आरोपितों की खोज में पुलिस ने देहरादून, हरिद्वार समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम आरोपितों का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल स्थित जलपाईगुड़ी पहुंची।
देहरादून पुलिस का अपराधियों पर कसता शिकंजा
डोईवाला क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने किया अनावरण 01 अभियुक्त को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में लूटे गये 01 लाख रूपये नगद बरामद।#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice pic.twitter.com/CDZSCTaroh— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 9, 2022
पुलिस की टीम को जलपाईगुड़ी पहुंच कर पता चला, कि टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित 40 किलोमीटर दूर फाटापुकुर में रहते है, और उस स्थान पर ज्यादातर लोग टप्पेबाजी के धंधे से जुड़े हुए है। बताया जा रहा है, कि गवाला गैंग कभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, क्योंकि गांव में जाने वाली पुलिस की टीम पर ग्रामीण हमला कर देते है।
ऐसे हालातों में देहरादून पुलिस की टीम ने कुछ दिन फाटापुकुर के नजदीक अपना ठिकाना बनाकर आरोपितों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने मौका मिलते ही दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे एक आरोपित मंजीत गवाला निवासी फाटापुकुमर झांझीपुरा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक लाख रुपये बरामद किये है।