उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से जयपुर व देहरादून से धर्मशाला रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को दीवाली से पहले तोहफा देते हुए इन रूटों पर सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। दोनों शहरों के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू होने से जयपुर और धर्मशाला जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है, कि जयपुर और हिमाचल के लिए सीधी बस सेवा की मांग बीते कई वक्त से आ रही थी।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से जयपुर और हिमाचल के धर्मशाला के लिए पांच नवंबर से बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ग्रामीण डिपो के शाखा अध्यक्ष अतुल पोखरियाल ने अमर उजाला को बताया, कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने धर्मशाला और जयपुर के लिए साधारण बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। पांच नवंबर को आईएसबीटी देहरादून से शाम साढ़े पांच बजे धर्मशाला और शाम सात बजे जयपुर के लिए बस चलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मशाला जाने वाली बस वाया पांवटा साहिब, चंडीगढ़, ऊना, कांगड़ा होते हुए धर्मशाला जाएगी, जबकि जयपुर जाने वाली बस दिल्ली, गुरुग्राम होकर गुजरेगी। ऐसे में अब इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।