उत्तराखंड राज्य में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में बीते कुछ दिनों से आसमान में मुख्यतः बदल छाए हुए है और बारिश के साथ तीव्र बौछारें दर्ज की जा रही है। गौरतलब है, कि लगातार हो रही बारिश से देहरादून शहर में जलभराव की समस्या से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद रिस्पना पुल से धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, डालनवाला, परेड ग्राउंड, लैंसडौन चौक आदि क्षेत्रों में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन गई। नालियों का पानी सड़कों पर बहने से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर लगभग दो फीट पानी भर गया। इसके चलते वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
#WATCH | Uttarakhand: Rain lashes parts of Dehradun city. pic.twitter.com/iudR8CJWS9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2024
देहरादून में पिछले कई दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। सोमवार को भी दोपहर बाद तेज बरसात शुरू हो गई। बरसात इतनी तेज थी कि सड़कें पानी से लबालब हो गईं। इसके अलावा अजबपुर फ्लाईओवर पर बने अंडरपास में पानी भर गया। इस दौरान यहां पर कई वाहन फंस गए। वहीं हरिद्वार बाईपास पर आकाशवाणी केंद्र के समीप लोगों की दुकानों में पानी घुस गया। लोगों ने किसी प्रकार अपने कीमती सामान को खराब होने से बचाया।
उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश और 8 जुलाई तक भारी से भारी वर्षा के अलर्ट के बीच राज्य की सभी नदियां तूफान पर है। नदियों के तटीय क्षेत्रों में प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सघन निगरानी कर रही है। इस दौरान कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता हुआ दिखा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है, लोग तेज बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें। इसके साथ ही जरुरी होने पर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण ज्यादतर शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ कुछ अन्य शहरों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया।