देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दरअसल, रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में रेस्टोरेंट संचालक नकली नोट छापने लगा। नकली नोट छापने की खबर लगते ही उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच सौ रूपये के 160 नकली नोट (कुल 80 हजार) बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को बताया, सूचना मिली थी, कि एक शख्स नकली नोट छापकर बाजार में असली बातकर चला रहा है। दरअसल, त्योहारी सीजन में खरीदारी अधिक होती है, इसके चलते असली के साथ नकली नोट भी आसानी से खप जाते है।
सूचना के आधार पर एसटीएफ के निरीक्षक एन.के. भट्ट के नेतृत्व में टीम ने बीते शुक्रवार की शाम को आईएसबीटी क्षेत्र में एक काले रंग की क्रेटा कार को रोक कर जब तलाशी, तो उसमें से नकली नोट बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार शख्स की पहचान परमित कुमार निवासी ग्राम कुड़ी खरखोदा, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी मूलचंद एनक्लेव, पटेल नगर के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, कि उसका कैनाल रोड पर अन्नपूर्णा नाम का रेस्टोरेंट है। आरोपी रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को भी नकली नोट थमा देता था। आरोपी ने बताया, कि वह अपने किराए के फ्लैट में प्रिंटर और लैपटॉप की मदद से नकली नोट छपता है और फिर इन नोटों को बाजार से सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल करता है। उसने बताया, रेस्टोरेंट के धंधे में अच्छी कमाई ना होने के चलते उसने नकली नोट छापने शुरू कर दिए।
आरोपी ने ज्यादा कमाई के लिए अपने फ्लैट में एक कॉल सेंटर मल्टी टास्क जॉब नाम की एक फर्जी कंपनी भी खोली, जिसे वह अकेला ही चलाता है। इसके लिए उसने विजिटिंग कार्ड भी छपवाए हैं और बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी भी करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्ष 2022 में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में जेल भी गया था।
जेल में उसने नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ली और छूटने के बाद उसने प्रिंटर और लैपटॉप खरीदा और नकली नोट छापने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है, कि बरामद नकली नोट को छापने के लिए इस्तेमाल किया गया पेपर ऐसा था, कि सामान्य लोगों को पता ही नहीं चलेगा, कि वास्तव में नोट असली है या नकली।
पुलिस के अनुसार, आरोपित नकली नोट छापने में जो पेपर का इस्तेमाल करता था, वह बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में इस बात का पता लगाया जा रहा है, कि आरोपी यह पेपर कहां से लेकर आता था। पुलिस ने आरोपित के पास से एक वाहन, मोबाइल फोन, विजिटिंग कार्ड, लैपटॉप, एक प्रिंटर, रिंग कागज और पेपर कटिंग सामग्री बरामद की है।