इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद को लेकर की गई कथित टिप्पणी को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को हथियार का लाइसेंस दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने हथियार का यह लाइसेंस उन्हें आत्मरक्षा के लिए जारी किया है।
Former BJP Spokesperson Nupur Sharma gets gun license after constant death threats from Islamists. pic.twitter.com/gI7QfnwRte
— Organiser Weekly (@eOrganiser) January 12, 2023
उल्लेखनीय है, कि पैगंबर मुहम्मद पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर पिछले वर्ष देश के कुछ राज्यों में कट्टरपंथियों ने बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। नूपुर शर्मा को भी कट्टरपंथियों द्वारा लगातार जान से मारने और दुष्कर्म की धमकियाँ दी जाती रही है। नूपुर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन करने के कारण राजस्थान के उदयपुर में दो इस्लामी कट्टरपंथियों ने दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
इसके अलावा कट्टरपंथियों ने महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे का षड्यंत्र रचकर उनका कत्ल कर दिया था। इसके साथ ही नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कट्टरपंथियों ने देश में दंगे भड़काने की कोशिशें भी की थी। बता दें, न्यूज डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने एक मुस्लिम प्रवक्ता द्वारा हिंदू देवी देवताओं और उनके प्रतीक चिन्हों को लेकर की गई बेहद अभद्र टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद और उनकी तीसरी पत्नी आयशा को लेकर टिप्पणी की थी।
पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरुद्ध मुंबई, हैदराबाद और पुणे में धार्मिक भावनाएँ भड़काने के आरोप में केस भी दर्ज किए गए है। कथित ईशनिंदा के मामले में बाद हैदराबाद स्थित AIMIM (इंकलाब) के एक मेंबर ने नुपुर शर्मा की हत्या करने पर इनाम भी घोषित किया था।
नूपुर शर्मा पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को एक साथ क्लब कर दिया था और सभी मुकदमों की सुनवाई दिल्ली में करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से भी अंतरिम सुरक्षा दी थी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस भी नुपुर शर्मा और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।