महाराष्ट्र के पुणे में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाली युवती को जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) द्वारा जबरन किस करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने 40 वर्षीय जोमैटो डिलीवरी बॉय रईस शेख को गिरफ्तार कर लिया है। घटना येवलेवाड़ी (Yewalewadi) इलाके की बताई जा रही है। 19 वर्षीय युवती की शिकायत के आधार पर कोंढवा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
Maharashtra | Pune City Police arrested a food delivery man for allegedly molesting a girl in Yewalewadi; later released on bail
Girl alleges she ordered on Zomato, Raees Shaikh came for delivery&asked for water. When she gave him water, he pulled her close&molested her: Police
— ANI (@ANI) September 20, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती येवलेवाड़ी इलाके की सोसायटी में रहती है। पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया, कि वह इंजीनियरिंग की छात्रा है और कोंढवा के एक कॉलेज में पढ़ती है। 17 सितंबर की रात लगभग 9:30 पर उसने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जौमेटो से खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय जैसे ही खाना लेकर उसके अपार्टमेंट में पहुँचा, उसने उससे पीने के लिए पानी माँगा।
युवती के अनुसार, वह जब पानी लेकर आई, तो डिलीवरी बॉय उसके परिजनों के विषय में पूछने लगा। इस पर युवती ने कहा, कि वह फ्लैट में अपनी दो दोस्तों के साथ रहती है, जो इस समय अपने घर गई हुई है। बताया जा रहा है, कि रईस शेख को जैसे ही ये पता लगा, कि युवती घर में अकेली है, तो उसने दोबारा एक गिलास पानी माँगा और उसका हाथ पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींच लिया। इस दौरान उसने थैंक यू कहने का नाटक करते हुए लड़की के गाल पर दो बार जबरन किस किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रईस शेख नामक डिलीवरी बॉय ने जाते हुए युवती से यह भी कहा, कि वह उसके अंकल जैसा है। अगर उसे कभी भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो, तो वह उससे बेतकल्लुफ कह सकती है। इसके बाद रईस शेख युवती को WhatsApp नंबर पर मैसेज करने लगा, जिससे युवती बेहद डर गई। पीड़िता के अनुसार, पहले वह रईस शेख के खिलाफ शिकायत करने से परहेज कर रही थी, लेकिन जब वह उसे बार-बार मैसेज करके तंग करने लगा, तो युवती ने कोंढवा पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित रईस शेख को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार पाटिल ने मीडिया को जानकारी दी, कि मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है, कि पुणे में हुई इस शर्मनाक घटना से एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है। महानगरों में बड़ी संख्या में फूड डिलीवरी ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है, कि क्या फूड डिलीवरी ऐप कंपनियाँ अपने कर्मचारियों के दस्तावेजों की जाँच करती हैं? साथ ही, क्या वे इन कर्मचारियों की पृष्ठभूमि और उनके विषय में जानकारी रखते है।