आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर नगर में ‘जिन्ना टॉवर’ के नाम बदलने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर रखे गए गुंटूर के ‘जिन्ना टॉवर’ का नाम बदलने की मांग की है। बता दें, गुंटूर नगर के केंद्र में स्थित टॉवर को वर्ष 1945 के आसपास बनाया गया था।
तेलंगाना राज्य के कद्दावर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, कि आंध्र प्रदेश की सरकार टॉवर के नाम को बदलने का तत्काल निर्णय ले। विधायक राजा सिंह ने कहा, कि आप एक ऐसे इंसान के नाम का उपयोग कैसे जारी रख सकते है, जो देश के बंटवारे और असंख्य निर्दोष हिन्दुओं की मौत के लिए जिम्मेदार था।
स्थानीय बीजेपी संगठन ने प्रशासन से जिन्ना का नाम बदलकर इस टॉवर का नाम पूर्वराष्ट्रपति दिवंगत “एपीजे अब्दुल कलाम” टॉवर करने का सुझाव दिया है। इस संबंध में गुंटूर नगर आयुक्त को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में भाजपा नेता वी. जयप्रकाश नारायण ने कहा, कि ‘ये गुंटूर के लिए काले धब्बे के सामान है।
Jinna tower in Guntur should be renamed: AP BJP pic.twitter.com/A6I0b5YRCs
— EastCoast (@EastCoastIndia) December 31, 2021
उन्होंने कहा, कि ये जिन्ना टॉवर हमारे आत्मसम्मान को चोट पहुँचता है। यदि प्रशासन ने इसका नाम परिवर्तन कर एपीजे अब्दुल कलाम नहीं किया, तो हम इसको ध्वस्त करने के लिए कार सेवा करेंगे, क्योंकि अयोध्या में आक्रांता बाबरी के ढांचे का विध्वंस करने के लिए कार सेवा की गई थी।
उन्होंने कहा, कि सत्तारूढ़ सरकार और पूर्ववर्ती सरकारों ने वोटबैंक की राजनीति के चलते ऐसा नहीं किया, लेकिन हम इसका तुरंत नाम परिवर्तन करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दे रहे है। हालाँकि इस विषय पर सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी सरकार और जिला प्रशासन ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कहा जाता है, स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व वर्ष 1945 में जिन्ना एक जनसभा करने के लिए गुंटूर आने वाला था। तभी से स्थानीय मुस्लिमों ने इस मीनार का नाम जिन्ना के नाम पर दिया।