
(तस्वीर साभार: ANI Uttarakhand Twitter)
रविवार (7 मई 2023) को देहरादून में ‘‘थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोगीवाला स्थित नाइन पाम समारोह स्थल से दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को मैराथन के लिए फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड के लिए यह गर्व का विषय है कि हमें जी-20 की तीन बैठकें मिली हैं जिनमें से एक बैठक का रामनगर में सफल आयोजन किया जा चुका है।”
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान-सम्मान एवं स्वीकार्यता को बढ़ावा मिला है। देश मे आयोजित हो रही जी-20 बैठकों के माध्यम से "वसुधैव कुटुम्बकम्" के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासतों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का… pic.twitter.com/DkKFKo7hbW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 7, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान-सम्मान एवं स्वीकार्यता को बढ़ावा मिला है। देश मे आयोजित हो रही जी-20 बैठकों के माध्यम से “वसुधैव कुटुम्बकम्” के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासतों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।