नब्बे के दशक में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी हिंदुओ के पलायन और नरसंहार पर आधारित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को सिनेमाघरों में रिलीज होने से रोकने में नाकाम रहे वामपंथी बॉलीवुड गिरोह और कट्टरपंथियों ने फिल्म को हर तरह से नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, हालाँकि इन कुसंगित प्रयासों के बावजूद भी दर्शकों की भारी भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुँच रही है, और फिल्म जबरदस्त मुनाफा भी बटोर रही है।
हरियाणा सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया
कथित वामपंथी विचारधारा से पोषित बॉलीवुड गिरोह के भारी दबाव के चलते ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश में केवल 550 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेहद कम स्क्रीन मिलने के बावजूद भी इस फिल्म ने पहले दिन लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपए के बीच कमाई की है। यह आंकड़ा हाल में रिलीज हुई कई बॉलीवुड के कथित स्टार की फिल्मों की पहले दिन की कमाई से बेहतर है। फिल्म समीक्षकों के अनुसार, आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। वहीं हरियाणा सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
जनता जनार्दन का प्यार…उनकी दुआयें…उनका आशीर्वाद ….. उनके आंसू… हमारी फ़िल्म #TheKashmirFiles को धीरे धीरे आगे ले जा रही है! भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं।जय माँ खीर भवानी। जय भोलेनाथ! ?❤️ @vivekagnihotri pic.twitter.com/QcS4e3apU8
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 11, 2022
उल्लेखनीय है, कि एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया था, कि एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज करने के लिए साल 2020 में उनसे संपर्क किया था। विवेक के मुताबिक, प्लेटफॉर्म के अधिकारियों ने उनसे कहा था, कि वे अपनी फिल्म में इस्लामिक आतंकवाद जैसे शब्दों का उपयोग नहीं कर सकते। वहीं कथित कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपने कॉमेडी शो के जरिये ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रचार करने से मना कर दिया था। कपिल शर्मा ने कुतर्क दिया था, कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है।
First shows of #TheKashmirFiles.
It’s people’s film. #RightToJustice pic.twitter.com/x3qfK4DJs6— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 11, 2022
इतना ही नहीं हाल ही में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा को ‘शूर्पणखा’ बताते हुए उन पर फिल्म को आर्थिक नुकसान पहुँचाने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर अनुपमा चोपड़ा की कारगुजारियों के विषय में विस्तार से बताया था। इसके अलावा उन लोगों के नाम भी उजागर किये थे, जो कथित तौर पर बॉलीवुड को चलाने का दंभ भरते है, और उसके नियम-कायदे अपनी मनमर्जी से तय करते है। बता दें, इस फिल्म लगातार कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।