भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी के लगभग पांच साल बाद उनके अलग होने की खबरें इन दिनों खूब हेडलाइन बन रही हैं। दरअसल, दोनों के बीच अनबन की खबरें उस समय सुर्खियां बनी, जब इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया और अपने अकाउंट से तस्वीरें डिलीट कर दी। माना जा रहा है, कि कपल के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही यह जोड़ी एक-दूसरे से अलग हो सकती हैं।
सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में चहल को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी प्रतिष्ठा पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का जिक्र करते हुए अपने दिल की बात लिखी है।
Dhanashree Verma Instagram Story after her Divorce Rumour with Yuzvendra Chahal.#YuzvendraChahal #chahal #dhanashreeverma #AUSvsIND #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS #KLRahul #ViratKohli pic.twitter.com/Uu7RNBLOId
— Monish (@Monish09cric) January 9, 2025
धनश्री वर्मा का कहना है, कि इस अनचाहे विवादों के चलते बीते कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन रहे हैं। धनश्री ने यह स्पष्ट किया, कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा, कि वह अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है और उन्हें उन लोगों को सफाई देने की जरूरत नहीं जो कुछ समझे और जाने अफवाहें फैला रहे हैं।
गौरतलब है, कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं, कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ब्रेकअप हो गया है। दरअसल इन अफवाहों को उस वक्त और अधिक बल मिला जब दोनों सेलिब्रिटी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और चहल ने अपने अकाउंट से अपनी वाइफ की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी।
वहीं जैसे ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के कथित तलाक की खबरें वायरल हुईं, लोगों ने धनश्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर धनश्री के खिलाफ कई पोस्ट सामने आने लगे। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार धनश्री के कैरेक्टर को निशाने पर लेकर अजीबोगरीब टिप्पणियां की जा रही थी, जिन्हें लेकर अब उन्होंने जवाब दिया है।
बता दें, चहल-धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी कर थी। दोनों की शादी में दरार की खबरें 2022 से ही आ रही हैं। सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाली इस जोड़ी द्वारा लगातार किए जा रहे क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस को भ्रम में डाल दिया है। वहीं मुंबई के एक होटल में चहल को एक अनजान महिला के साथ देखे जाने की खबरों ने आग में घी का काम किया। हालांकि, हाल ही में चहल ने कहा था, कि वे अलग नहीं हुए है।