लोकप्रिय गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) की बीते मंगलवार कोलकाता में लाइव कार्यक्रम के चंद ही घंटों बाद निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाइव शो के दौरान भी केके अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, उन्हें बेचैनी और अत्यधिक पसीना आने की तकलीफ हो रही थी, जिसके वजह से आशंका जताई जा रही है, कि संभवत: उन्हें इसी कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ। इस दुखद घटना के बाद सवाल उठने शुरू हो गए है, कि क्या लाइव शो खुले स्थान में ना होने और ज्यादा भीड़ होने की वजह से केके समस्या हुई?
दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि लाइव कॉन्सर्ट के जो वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ रहे है, उसमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर से फोम छोड़ा गया था। वहीं जिस ऑडिटोरियम में लाइव शो हो रहा था, उसमें क्षमता से तीन गुना से भी अधिक दर्शक पहुंच गए थे और आयोजक भीड़ को कंट्रोल करने में असफल रहे। केके के निधन के बाद पुलिस को प्राकृतिक मौत पर संदेह है, इसलिए कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या कॉन्सर्ट में बदइंतजामी की वजह से हुए सिंगर केके की मौत? इस Video से खुला बड़ा राज | BreakingNews #SingerKK
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/EdkKUXOiPd
— Zee News (@ZeeNews) June 1, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस इस बात की भी गहनता से जांच कर रही है, कि क्या ऑडिटोरियम में दर्शको की संख्या से क्षमता से अधिक थी। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, कि ऑडिटोरियम के एसी काम कर रहे थे या नहीं। पुलिस ऐसी संदिग्ध परिस्थिति की भी जांच कर रही है, जिसके कारण केके लाइव शो के दौरान तबियत खराब होने लगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता कॉलेज में आयोजित लाइव शो की सामने आ रही वीडियोज में नजर आ रहा है, कि किस प्रकार स्टेज पर ही केके पसीने पसीने हो रहे थे। इस दौरान केके बार-बार अपना चेहरा तौलिए में पोंछ रहे थे और एसी न चलने की आयोजकों से शिकायत कर रहे थे। हालाँकि आयोजकों द्वारा बात नहीं सुने जाने पर केके ने किसी प्रकार कॉलेज में 1 घंटे तक परफॉर्म किया। इसके बाद उनकी हालात बिगड़ने लगी, जिसके बाद केके अपने होटल के लिए रवाना हुए, जहाँ उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ती गई। इसके बाद उन्हें होटल से 5 किमी की दूरी पर स्थित सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Videos show KK ‘sweating badly’ at concert; fans blame authorities, say: ‘AC wasn’t working, he complained'https://t.co/A1LdpeBt8n
— HT Entertainment (@htshowbiz) June 1, 2022
परिस्थितियों के मद्देनजर उनके शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है। हालाँकि डॉक्टरों का मानना है, कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। मीडिया को कॉलेज फेस्ट में शामिल छात्रों ने बताया, कि ऑडिटोरियम की क्षमता महज दो से तीन दर्शको की थी, लेकिन लाइव शो में केके के आने की सूचना पर दर्शको की संख्या दुगनी लगभग 7000 तक हो गई थी। कोलकाता पुलिस ने गायक केके के निधन पर अप्राकृतिक मृत्यु का मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिलने की खबर बताई जा रही है। हालाँकि सच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पायेगा।