सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यूज़ ने सभी को दुखी कर दिया था और पूरे देश में उनके लिए न्याय की मुहीम चल रही है। मुंबई पुलिस उनकी मौत को लेकर तहकीकात कर रही है। वही आज सुशांत सिंह राजपूत द्वारा की गयी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 43 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको भावुक कर देगा। फिल्म के ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी नजर आ रही है। संजना सांघी की यह पहली फिल्म है।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” को प्रशंसकों द्वारा थियेटर में ही रिलीज करने की गुहार लगाई गयी थी कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को थियेटर में ही रिलीज होना चाहिए। चाहें इसमें कितना भी समय लगे परन्तु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं किया जा सका।
बहरहाल सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म “दिल बेचारा” का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है। फिल्म का ट्रेलर के रिलीज होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबरा ने किया है और उनकी भी यह पहली फिल्म है।
https://t.co/IK1wOjShDo pic.twitter.com/xGVkkbgk4J
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 6, 2020
सुशांत पूरे ट्रेलर में संजना सांघी को जिंदगी जीने का सबक सिखाते हैं। और उन्हें जिंदादिली का मैसेज देते हैं। फिल्म दो कैंसर के मरीजों के जीवन पर बनीं जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स‘ पर आधारित है।वर्ष 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ भी इसी उपन्यास पर आधारित थी।