भारतरीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को अनुभवी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। दिनेश कार्तिक ने भावुक पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। बता दें, कि कार्तिक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे है। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था।
दिनेश कार्तिक ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्रेम मिला है, उससे मैं बेहद अभिभूत हूँ। इस चीज को संभव बनाने वाले सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने कहा, काफी वक्त तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का निर्णय लिया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूँ।”
It's official 💖
Thanks
DK 🙏🏽 pic.twitter.com/NGVnxAJMQ3— DK (@DineshKarthik) June 1, 2024
दिनेश कार्तिक ने आगे लिखा, “मैं अपने कोचों, कप्तानों, चयनकर्ताओं, टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने इस लंबी यात्रा को सुखद और आनंददायक बनाया है। मैं खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूँ, जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इतने सारे प्रशंसकों और मित्रों की सद्भावना अर्जित करने के लिए मैं अपने आप को और भी अधिक भाग्यशाली मानता हूँ।
बता दें, कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के विरुद्ध 22 मई को खेला था। इसके बाद बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया था। आईपीएल के इस सीजन में कार्तिक ने 15 मैचों में 187.35 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
दिनेश कार्तिक ने 257 मैचों में 4842 रन के साथ अपना आईपीएल करियर का समापन किया, जिसमें 22 अर्द्धशतक शामिल है। वहीं 17 सालों के शानदार आईपीएल करियर में कार्तिक ने आरसीबी के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे।